रैन बसेरों व अलाव व्यवस्था का अधिकारियों ने देर रात लिया जायज़ा गरीब, असहाय व ज़रूरतमन्दों को वितरित किये कम्बल

राज्य
  संवाददाता / बहराइच । जिलाधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय के  नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, तहसीलदार राज कुमार बैठा, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद पवन कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों ने वृहस्पतिवार को देर रात नगर क्षेत्र का भ्रमण कर रैन बसेरों व अलाव व्यवस्था का जायज़ा लिया तथा गरीब, असीाय व ज़रूरतमन्द लोगों को सर्दी से राहत पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से कम्बल का वितरण भी किया। जिला चिकित्सालय पहुॅचने पर इमरजेन्सी के सामने अलाव के पास बैठी वृद्ध महिला को अधिकारियों की टीम ने कम्बल ओढ़ाकर वृद्ध महिला के खाने की व्यवस्था की तथा अपने सामने ही उसे रैन बसेरे में शिफ्ट कराया। रैन बसेरे की व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए अपर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने यहाॅ पर ठहरे हुए गैर जनपद के लोगों से सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बेहतर प्रबन्ध किये गये हैं। यहाॅ पर ठहरने वाले लोगों को कोई दिक्कत नहीं है। इसके उपरान्त अधिकारियों की टीम ने डिगिहा तिराहा होते हुए पर्दा हाउस, छावनी चैराहा, दरगाह शरीफ जंज़ीरी गेट, हीरा सिंह मार्केंट होते हुए घण्टाघर, पीपल तिराहा, रोडवेज़, तिकोनी बाग पुलिस चैकी चैराहा आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर गरीब व असहाय वृद्धजनों, रिक्शा चाजकों इत्यादि को कम्बल का वितरण किया तथा रैन बसेरों व अलाव व्यवस्था को देखा। 
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments