मंत्री अनिल राजभर ने कतर्नियाघाट की प्राकृतिक सौंदर्य का निरीक्षण किया

राज्य

संवाददाता/मिहींपुरवा ( बहराइच) । उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं व दिव्यांगजन सशक्तिकरण प्रभारी मंत्री अनिल राजभर कतर्नियाघाट की वनाच्छादित एवं मनोरम खूबसूरती का निरीक्षण किया और जंगल सफारी से भ्रमण कर कर्तनिया की प्राकृतिक सौंदर्य की तारीफ की। कतर्नियाघाट घाट के वन विश्राम भवन पहुंचे जहां वन क्षेत्राधिकारी राम कुमार ने उनका स्वागत किया। उनके साथ समस्त वन विभाग कर्मचारी मौजूद रहे। उनके वहां पहुंचने की सूचना पर चफरिया मंडल के भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता वहां पहुंचे।

मंत्री अनिल राजभर ने उनके साथ विस्तृत चर्चा की बलहा विधायक सरोज सोनकर ने मंत्री से वन ग्रामों को राजस्व ग्राम बनाए जाने तथा ब्लॉक मुख्यालय कारी कोट बनाए जाने के काफी दिनों से चल रहे प्रयास के प्रस्ताव को मंत्री के सामने रखा। क्योंकि मिहींपुरवा ब्लॉक मुख्यालय और तहसील की दूरी होने की वजह से यहां संसाधन का काफी अभाव रहता है। इसलिए क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि कारी कोट में नए ब्लॉक मुख्यालय बनाया जाए। वन राज्यमंत्री ने सभी की बातों को सुनकर इन समस्याओं को शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। बैठक में विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल चफरिया, मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता घूरे प्रसाद, मौर्या प्रमोद आर्य, सरोज यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments