बलिया में पंजाब सरकार के खिलाफ पुतला जलाकर प्रदर्शन करते मुड़ाडीह के भाजपा कार्यकर्ता
रिपोर्ट -माइकल भारद्वाज बलिया
बलिया (उप्र)- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा व्यवस्था में पंजाब में हुई चूक की गूंज अब बलिया तक आ पहुंची है। बलिया में अब भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ और प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी के सम्मान में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का नारेबाजी के साथ पुतला जलाकर रेवती ब्लॉक अंतर्गत मुडा़डीह गांव में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। बताते चलें कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त प्रधानमंत्री भटिंडा से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक की ओर जा रहे थे।
भटिंडा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से फिरोजपुर जाते समय रास्ते में किसानों का प्रदर्शन चल रहा था,इस वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा। बाद में प्रधानमंत्री का काफिला वापस लौट गया। भटिंडा एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पीएम मोदी अफसरों से कहे कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं वहां से जिंदा लौट पाया। इस घटना के बाद जनपद में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन होना शुरू हो गया है।
पुतला जलाने के बाद मुड़ाडीह के भाजपा के किसान मोर्चा के अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने कहा कि इस मामले में पूरी गलती पंजाब सरकार की है। पंजाब सरकार ने यह सब जानबूझकर किया है। मुख्यमंत्री देश से माफी मांगे। साथ ही विनोद भारद्वाज ने कहा कि अगर दोबारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान हुआ तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर वीर बहादुर सिंह ,विनोद भारद्वाज,भानु सिंह, राजू कुमार गोड़, सोनू सिंह( प्रधान प्रतिनिधि) आदि तमाम बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।