गर्मी शुरू अभी हुई नही मची गांवों में पेयजल के लिए मारा-मारी

 पंचकूला (सचिन )। पिछले कई सालों से सार्वजनिक पेयजल की कोई सुदृढ व्यवस्था नहीं होने से कालका हल्के के  कर्णपुर वासी ग्रामीण परेशान है।स्थिति यह है कि प्रशासन द्वारा जल आपूर्ति के लिए यहां टैंकर भी उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। इस कारण समस्या अधिक गंभीर बनी हुई है।

यहां की हर गलियों में पीने के पानी को जमा करने के लिए बड़े बर्तन देखे जा सकते हैं। लोगों का कहना है कि लंबे समय से इलाके में लोग पाने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं है।जल स्तर नीचे चले जाने के कारण आमजन व किसानों को भारी परेशानी हुई है ।

इसके साथ ही ग्रामीणों व पशुओं के लिए भी पेयजल का संकट हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार अधिकारी को पेयजल की समस्या से कई बार ग्राम वासियों  के द्वारा अवगत करवाया गया लेकिन समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ है। बार बार जल आपूर्ति बंद होने से परेशान लोगों ने मजबूरन अपने गांव मे ही  मुख्य मार्ग पर आकर प्रशासन को जगाने के लिए रोष प्रकट करना पड़ा।

ग्रामीणों का प्रशासन व सरकार से रोषपूर्वक सवाल है कि 3-3 4-4 दिन पानी के बिना लोग कैसे रहे। स्थिति इतनी खराब है कि एक सप्ताह मे दूसरी बार मोटर खराब हुई है। जो कहीं न कहीं विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करती है।

Related Articles

Back to top button