मोदी सरकार की तानाशाही कांग्रेस पार्टी को झुका नहीं सकेगी : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने कहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार विपक्ष को डराने, झुकाने और दबाने का पिछले आठ साल से लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन उसकी हर कोशिश नाकाम हो रही है और कांग्रेस संगठन अपने नेतृत्व के साथ एकजुट होकर मोदी सरकार की हर कार्रवाई का लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देता रहेगा।
कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हालात यह हैं कि कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है और पार्टी नेताओं को तक अंदर नहीं आने दिया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) में फिर पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन सरकार बहुत डरी हुई और घबराई है इसलिए कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड़ के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है ।

प्रवक्ता ने कहा की श्रीमती गाँधी और श्री राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि सरकार अपनी नाकामी छिपाकर यह चाहती है कि देश के संसाधनों की लूट के खिलाफ कोई आवाज़ नहीं उठाए, किसानों की दुर्दशा ,बेरोज़गार युवाओं और जनता पर पड़ती महंगाई के बोझ की कोई बात नहीं करे।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कांग्रेस को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की समाधि पर सत्याग्रह की इजाजत नहीं देकर लोकतंत्र की हत्या की है। उन्होंने कहा कि BJP शायद महात्मा गांधी और स्वामी विवेकानंद (Mahatma Gandhi and Swami Vivekananda) के उन शब्दों को भूल गई है जिसमें उन्होंने बार-बार बताया है कि सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button