प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जुमलों से देश बर्बाद हो गया है : आप
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर जुमलों से देश बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि नोटबंदी, जीएसटी, काले कृषि कानून (GST, Black Agriculture Law) लाकर देश को बर्बाद करने वाली सरकार अब अग्निपथ योजना लाकर भ्रष्टपथ पर निकल चुकी है। आप के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में नोटबंदी (demonetisation) लागू करके देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाली, जीएसटी (GST) कानून लागू करके व्यापारियों को बर्बाद करने वाली, किसानों के लिए काले कानून लागू करके किसानों को बर्बाद करने वाली, महंगाई को आसमान पर पहुंचा कर माताओं-बहनों के चूल्हे को बर्बाद करने वाली मोदी सरकार, अब इस देश के अंदर अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) लाकर भ्रष्टपथ पर निकल चुकी है। सेना को श्री मोदी अपनी प्राइवेट एजेंसी बनाना चाहते हैं।
आप के नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की खदानें, कोयला, एलआईसी, बैंक, सड़क, बिजली, पानी, बीपीसीएल, एयरपोर्ट, पोर्ट (Country’s Mines, Coal, LIC, Bank, Road, Electricity, Water, BPCL, Airport, Port) सहित सब कुछ चंद पूंजीपतियों को बेच दिया। उसकी रक्षा करने के लिए सुरक्षाकर्मी (Security personnel) चाहिए तो क्या देश की सेना को नरेंद्र मोदी सिक्योरिटी गार्ड ट्रेनिंग सेंटर बना रहे हैं। वहां से ट्रेनिंग करके जो नौजवान निकलेगा वह निजी कंपनियों में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करेगा। इन प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह योजना लेकर आए हैं।
उसके बाद आपके यहां जाकर बंदूक उठा कर खड़े हो जाएंगे। आपकी जमीनी और संपत्तियों की रक्षा करेंगे, क्योंकि मोदी कह रहे हैं कि उन्होंने रेलवे, पोर्ट, एलआईसी, बैंक, सड़क, बिजली, पानी, टोल (Railway, Port, LIC, Bank, Road, Electricity, Water, Toll) सहित पूरा हिंदुस्तान भेज दिया है। अब उसकी रक्षा करने के लिए यही नौजवान निकल कर आएंगे, जो 7 से 8 हजार में नौकरी करेंगे।