लव इन यूक्रेन फिल्म को दर्शकों का मिल रहा है प्यार

नई दिल्ली। विपिन कौशिक की लव इन यूक्रेन का प्रीमियर गुरुग्राम में आयोजित किया गया, जिसमें विपिन कौशिक, मंजू भारती और मुकेश जे भारती सहित कई प्रमुख उद्योग चेहरों ने भाग लिया। लव इन यूक्रेन बॉलीवुड बिरादरी द्वारा सकारात्मक हो जाता है। कमल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रेजेंट लव इन यूक्रेन (love in ukraine), विशाल ओम प्रकाश (Vishal Om Prakash) के सहयोग से नितिन कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म को भारत के कई राज्यों में हाउसफुल मिला।अपनी भावना व्यक्त करते हुए अभिनेता विपिन कौशिक ने कहा, “मुझे बहुत खुशी हो रही है कि दर्शक हमारी फिल्म को पसंद कर रहे हैं। हमने फिल्म में कड़ी मेहनत की है। पूरी कोशिश की,है लोगों को पसंद आए जो कि फिल्म रंग ला रही है।

लिजाबेटा, एन.के.जी., मिखाइल स्ट्रिगा, लोलिता ज़ुरावलोवा, रोमन बैट्रिन, रुस्लान सेफ़रोव, ओल्स दिमित्रेंको, इरमा बालन, कॉन्स्टेंटिन शिर्याव, व्लादिमीर डिडेन्को और सर्गेई शेचेनिचनी (Lizabeta, N.K.G., Mikhail Striga, Lolita Zhuravalova, Roman Batrin, Ruslan Seferov, Ols Dmitrenko, Irma Balan, Konstantin Shiryaev, Vladimir Didenko and Sergei Shchenchichny) के साथ विपिन कौशिक अभिनीत।

लव इन यूक्रेन आखिरी रोमांटिक एक्शन-ड्रामा फिल्म (Romantic Action-Drama Film) है जिसे युद्ध से पहले यूक्रेन में शूट किया गया था, जिसमें प्रमुख अभिनेत्री लिजाबेटा सहित दस यूक्रेनी कलाकार शामिल थे। इसमें सभी फन, लव, एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी फैक्टर हैं जो दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं।

Related Articles

Back to top button