फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का फर्स्ट लुक मोशन फोटो रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी (Kartik Aaryan and Kiara Advani) की आने वाली फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyprem ki katha) का फर्स्ट लुक मोशन फोटो रिलीज हो गया है। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ (Satyanarayan ki katha) का टाइटल चेंज कर दिया गया है।
इस बात की जानकारी कार्तिक ने कियारा के बर्थडे पर सोशल मीडिया (social media) पर फिल्म से फर्स्ट लुक मोशन फोटो शेयर कर दी है। कार्तिक ने बताया है कि फिल्म का टाइटल ‘सत्यनारायण की कथा’ से बदलकर ‘सत्यप्रेम की कथा’ कर दिया गया है। कार्तिक आर्यन ने ‘सत्यप्रेम की कथा’ से कियारा के साथ का फर्स्ट लुक मोशन फोटो शेयर कर लिखा, “हैप्पी बर्थडे कथा। तुम्हारा सत्यप्रेम। फोटो में कार्तिक ग्रे टी-शर्ट के साथ ब्लैक जैकेट और कियारा व्हाइट टॉप पहने नजर आ रही हैं। फोटो के साथ बैकग्राउंड में फिल्म का एक रोमांटिक म्यूजिक भी बज रहा है।
समीर विध्वंस ने ‘सत्यप्रेम की कथा’ का निर्देशन किया है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने प्रोड्यूस किया है।