नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरीं कंगना रनौत
मुंबई। मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। इस बार इसकी वजह है भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा। पैगेंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर कई लोग हाल ही में नूपुर शर्मा के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे। जहां कई लोग नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विरोध में है वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो उनके समर्थन में खुलकर सामने आ रहे हैं। इसी में एक नाम है फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का।
कंगना रनौत ने रविवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट साझा कर नूपुर शर्मा का समर्थन किया है। अपनी पोस्ट में कंगना ने लिखा, ”मेरे कई मुस्लिम दोस्त शराब का सेवन करते हैं। धूम्रपान करते हैं। बुर्का नहीं पहनते और ऐसे काम को करते हैं, जो उनके धर्म में करना गुनाह माना जाता है। उसके बाद भी उनसे किसी को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन नूपुर शर्मा ने अगर कुछ बोल दिया तो वह अपराधी हो गईं।”