4 राज्यों में दिव्यांगों के लिए लगेगा नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर

देश—विदेश

नई दिल्ली: जुलाई के महीने में नारायण सेवा संस्थान राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरित करेगा। नई घोषणा में, संस्थान कोविड की लहर से लड़ने के लिए जरूरतमंदों को राशन किट भी वितरित करेगा।

कोविड-19 के दौरान संस्थान द्वारा 2837 एनएसएस कोरोना मेडिसिन किट, 217895 भोजन वितरण एवं 30205 राशन किट नि:शुल्क वितरित किए गए हैं।

नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि, “महामारी के बीच, हम जरूरतमंदों और दिव्यांगों को भोजन, एनएसएस कोरोना मेडिसिन किट और मुफ्त कृत्रिम अंग वितरित कर रहे हैं।

इसी सकारात्मक सोच से संस्थान कठिन परिस्थितियों में जरूरतमंदों की मदद कर रहा है।” एक राशन किट में आटा, चावल 5 किलो, चीनी, सोयाबीन तेल 2 लीटर, नमक 1 किलो, दाल 2 किलो, मिर्च पाउडर 500 ग्राम, हल्दी पाउडर 200 ग्राम, धनिया पाउडर 200 ग्राम, चाय पत्ती 500 ग्राम होती है।

इन शिविरों के बीच ‘मास्क जरूरी है’ अभियान के तहत सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के नियमों का सख्ती से पालन कराने के भी निर्देश दिए जाएंगे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments