मूसेवाला की हत्या मामले में तिहाड़ जेल की तलाशी, लॉरेंस बिश्नोई की सेल से मिला ‘अवैध सामान’
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (punjabi singer sidhu moosewala) की हत्या के पीछे बिश्नोई का हाथ होने के संकेत मिलने के बाद तिहाज जेल में तलाशी ली जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कैदी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की कोठरी में तलाशी ली है। सिद्धू मूसेवाला की रविवार की शाम करीब 5.30 बजे कुछ बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, मुसेवाला अपने चचेरे भाई और एक दोस्त के साथ पंजाब के जवाहरके गांव जा रहे थे।
पंजाब पुलिस ने रविवार को एक पत्रकार सम्मेलन में बताया कि लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गिरोह और कनाडा के एक गैंगस्टर गोल्डी बरार ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। हालांकि किसी भी वरिष्ठ जेल अधिकारी ने तलाशी अभियान को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।
पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या के बाद खालीस्तान समर्थक (Khalistan supporters) समूह ‘सिख फॉर जस्टिस’ (Sikh for Justice) फिर सक्रिय हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार समूह ने एक वीडियो जारी कर पंजाब के मशहूर गायकों को ‘भारत से पंजाब की आजादी’ का समर्थन करने के लिए कहा है।