हीरो मोटोकॉर्प ने घोषित किया स्वास्थ्यसेवा योद्धाओं के सम्मान में अभियान-‘राइड फॉर रियल हीरोज’

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प विश्व में मोटरसाइकिल और स्कूटर की सबसे बड़ी निर्माता है और कोविड-19 राहत कार्यों में लगातार सहयोग करती रही है। इसी कड़ी में इसने आज ‘राइड फॉर रियल हीरोज’ नामक एक प्रतीकात्मक विश्वव्यापी राइड की घोषणा की है। इस राइड का उद्देश्य पूरे विश्व में अग्रिम पंक्ति के हेल्थकेयर वारियर्स का सम्मान करना है।

‘राइड फॉर रियल हीरोज’ में भाग लेने वाले राइडर्स पूरे विश्व में 100 छोटे-बड़े शहरों में डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों सहित स्वास्थ्यसेवा कर्मियों के बीच कोविड19 किट्स का वितरण करेंगे।कोविड-19 किट में स्वास्थ्य और आरोग्य के लिए आवश्यक N95 मास्क, निजी सुरक्षात्मक सामग्रियाँ, सैनिटाईजार, दस्ताने, आईआर थर्मामीटर जैसी वस्तुएँ रखी गई हैं।

‘राइड फॉर रियल हीरोज’2 अक्टूबर, 2021 को भारत, बांग्लादेश, नेपाल, ग्वाटेमाला, कोलंबिया, बोलीविया, नाइजीरिया, यूगांडा, केन्या, दक्षिण अफ्रीका, टर्की, युएई और अन्य देशों में 100 शहरों में आयोजित होगा। राइड के सहभागी प्रत्येक शहर में 100 किलोमीटर बाइक चलाएंगे।
इस प्रतिष्ठित आयोजन,राइड फॉर रियल हीरोज में भाग लेने के लिए ग्लैमर, एक्सप्लस 200, और एक्सट्रीम के ग्राहक https://rideforrealheroes.com/पर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तारीख 29 सितम्बर, 2021 है।

इस विषय में हीरो मोटोकॉर्प के हेड-सेल्स और आफ्टरसेल्स, नवीन चौहान ने कहा कि, “एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के नाते, हीरो मोटोकॉर्प समाज की बेहतरी और कल्याण में अंशदान के प्रति वचनबद्ध है। पूरे विश्व में अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य्सेवा कर्मियों के सम्मान के लिए एक प्रतिष्ठित राइड – ‘राइड फॉर रियल हीरोज’ की घोषणा करके हमें प्रसन्नता हो रही है।

इस राइड में भाग लेने वाले राइडर्स 100 शहरों में कोविड-19 सुरक्षा किट्स का वितरण करेंगे। यह देश में चिकित्सा की बुनियादी सुविधाओं में हमारे निरंतर सहयोग की भावना के अनुसरण में हो रहा है। इस नेक उद्देश्य के लिए हम अधिक से अधिक शहरों से अधिकाधिक सहभागियों को आगे बढ़कर हमारे 100 किलोमीटर, 100 शहर, 100 राइडर्स अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।”

राइड फॉर रियल हीरोजका आयोजन हीरो मोटोकॉर्प के संचयी उत्पादन में 100 मिलियन यूनिट्स की संख्या पार करने के अवसर पर हो रहा है। 21 जनवरी, 2021 को दर्ज यह संख्या किसी ऑटोमोटिव कंपनी द्वारा सबसे तेज वैश्विक उपलब्धियों में से एक है।

Related Articles

Back to top button