ऑनलाइन ग्रोसरी बाजार में उतरा टूटू
नई दिल्ली। ऑनलाइन ग्रोसरी के बाजार में बड़े और स्थापित ब्रांड्स ने जहां ओर दस्तक दे दी है वहीं इस क्षेत्र में अपार बिजनेस की संभावनाओं को देखते हुए टूटू नामक स्टार्टअप ने भी कदम रखा है।
जयपुर स्थित टूटू शिवैन वर्मा के दिमाग की उपज है। वर्मा ने हाल ही में कैलिफोर्निया के यूएससी मार्शल स्कूल ऑफ बिजनेस से स्नातक की डिग्री हासिल की है।
वर्मा ने बताया कि कंपनी ने जयपुर में अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं। “आज हर भारतीय किसी न किसी रूप से ऑनलाइन की दुनिया से जुड़ा हुआ है। साथ इंटरनेट के इस युग में हर कोई बिना परेशानी के घर बैठे अपनी जरुरत का सामान पाना चाहता है। इसी के चलते लोग रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली चीजें भी — जैसे कि चीनी, आटा, घी और दाल आदि — भी घर बैठे ऑनलाइन ही प्राप्त करना चाहते हैं।”
वर्मा का कहना है कि लोगों की इसी सोच और बढ़ते चलन को देखते हुए ही हम ऑनलाइन किराना मार्केट में उतरे हैं। “हमारी ऐप के जरिए लोग अपनी जरुरत का हर सामान ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। फिलहाल 5,000 से ज्यादा उत्पाद हमारे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध, जिनमें स्थानीय और राष्ट्रीय दोनों तरह के ब्रांड शामिल हैं। साथ ही उपभोक्ता हमारी ऐप के जरिए विभिन्न उत्पादों पर भारी छूट का लाभ भी उठा सकते हैं,” उन्होंने बताया।
वर्मा ने बताया कि अभी तक कंपनी ने 5,000 ऐप डाउनलोड का माइलस्टोन प्राप्त किया है और ग्राहकों के हमारी सेवा के काफी संतुष्ट भी नजर आए हैं, इसीलिए हमें पुराने ग्राहकों से भी ऑर्डर मिल रहे हैं। कंपनी राजस्थान के अन्य शहरों जैसे जोधपुर, अजमेर, बीकानेर और उदयपुर में जल्द ही अपनी सेवाएं शुरू करने की योजना बना रही है। इसका संचालन वर्तमान में बूटस्ट्रैप्ड हैं और प्रबंधन की योजना कुछ और महीनों के संचालन के बाद निवेशकों से संपर्क करने की है, जब उनके पास पर्याप्त ग्राहक आधार होगा।