सार्वजनिक जगह पर होली मनाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

नई दिल्ली। दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए लाकडाउन लगाने के अटकलों पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने विराम लगा दिया है।

उन्होंने राजधानी में लॉकडाउन की संभावनाओं से इनकार कर दिया है और लोगों से अपील की है कि होली का त्योहार सार्वजनिक स्थल पर नहीं मनायें। उल्लंघन करने वालों वालों पर कानूनी कार्रवाई भी होगी। होली पर ऐसे कार्यक्रम न करें, जिससे कोरोना बढने की संभावना बढ़े।

सार्वजनिक तौर पर होली मनाने वालों पर कानूनी कार्रवाई के लिए हर जिलों में टीमें गठित की गई हैं। वहीं दिल्ली में लाकडाउन की संभावनाओं से इनकार करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लाॅकडाउन कोरोना का समाधान नहीं है।

दिल्ली में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए प्रतिदिन करीब 90 हजार तक टेस्ट हो रहे हैं। दिल्ली में बाहर से आने वाले लोगों की जांच के लिए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग की व्यवस्था की गयी है।

कोरोना के जो भी पाॅजिटिव मामले आ रहे हैं, उनको आइसोलेट करने के साथ उनके संपर्क में आने वाले 30-30 लोगों को ढूंढा जा रहा है, ताकि कोरोना को जल्द से जल्द नियंत्रण पाया जा सके।

Related Articles

Back to top button