लोक रत्न सम्मान से सम्मानित हुए अंकित पियूष

संत कुमार गोस्वामी की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर : सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान मुजफ्फरपुर द्वारा महान समाजवादी जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के 97 वें जन्मदिवस पर कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए अंकित पियूष (पीयूष राज) को लोक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान शाहिद कमाल (राष्ट्रीय समाज सेवी), सुधीर कुमार ठाकुर एवं अविनाश सेवादार के हांथो दिया गया।

अंकित को सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट की गई। उल्लेखनीय है कि अभी हाल में ही अंकित पियूष को पटना में आयोजित बाल उड़ान एवं राष्‍ट्रीय सम्‍मान समारोह 2021 में राष्‍ट्रीय सम्‍मान 2021 से सम्‍मानित किया जा चुका है। । 
लोक रत्न सम्मान से सम्मानित होने पर अंकित पियूष ने खुशी जाहिर की और सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक लोक कलाकार सुनील कुमार का आभार व्‍यक्‍त किया। उन्होंने कहा कि सम्मान मिलने से और भी ज्यादा जिम्मेदारियों का अहसास होता है। मेरे कार्यों को सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान ने नोटिस किया और हमें इस सम्‍मान के लायक समझा। इसके लिए मैं उनका धन्‍यवाद करता हूं। यह सम्‍मान मेरे लिए एक जिम्‍मेदारी भी है, जिसका निर्वहन आगे भी करता रहूंगा।

Related Articles

Back to top button