राजभर बस्ती को दबंगों ने किया आग के हवाले

राज्य
  • नहीं रूक रही दबंगों की दंबगई
  • हरकत में आये विश्व राजभर/भर फाउंडेशन ने बलिया जिला अधिकारी को तत्काल कार्रवाई संबंधी सौंपा ज्ञापन
  • कानून व्यवस्था की सरेआम उडा रहे हैं धज्जियां

रिपोर्ट-माइकल भारद्वाज

बलिया (उप्र) – सुखपुरा थाना अंतर्गत कचबचिया गांव के राजभर बस्ती को रात के 2:00 बजे कुछ दबंगों ने आग के हवाले कर दिया। जिससे राजभर बस्ती में अफरा तफरी मच गया। रात को ही छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बालक , लड़कियां, औरतें जोर-जोर से आग की लपटों को देखकर चिल्लाने लगी। बचाओ- बचाओ सुनकर पक्की नींद में सोए लोगों की नींद टूट गई। जब तक लोग आग को बुझा पाते तब तक तो आग की लपटों ने अपना काम कर दिया था। राजभर बस्ती के सारे लोग कराह रहे थे।

विश्व राजभर/भर फाउंडेशन के प्रमुख महासचिव हरिश राजभर ने इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए बलिया जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा और कचबचिया लोगों ने कहा कि हम सभी परिवार बहुत ही गरीब हैं और अपने गांव में आबादी के जगह में पिछले 40-50 वर्षों से रहकर मजदूरी करके गुजर बसर कर रहे हैं।

कुछ दिन पहले हमारे गांव के ही कुछ दबंग लोग जो कि गुंडा प्रवृत्त के हैं, हमारे गांव आकर हम लोगों से कहा कि यह जमीन खाली करके तुम लोग किसी और जिला में या स्थान पर चले जाओ । यह जगह हम लोग खाली कराकर कब्जा करेंगे। हम गरीब लोगों ने कहा कि हम लोगों पर अत्याचार मत करो तो वह दबंगों ने हमारे सभी लोगों के झोपड़ी में आग लगा दिया और कहा यहां हमारा राज चलता है जो उखाड़ना है उखाड़ लो।

इस डर से उन दबंगों का नाम इस आवेदन में लिखने से भी डर लगता है और हमारे परिवार के बच्चे और महिलाएं बिलख बिलख कर रोती रही लेकिन अभी तक कोई भी हम लोगों की मदद के लिए नहीं आया।

श्री राजभर ने कहा कि थाने पर कुछ नहीं होता है।यह तो सीधा-सीधा दबंगई है। हमारे समाज के लोगों पर अत्याचार करके आबादी की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। 40- 50 वर्षों से लोग रह रहे हैं ।यह लोग कहां जाएंगे। इनके घरों को आग लगा दिया गया है। यह लोग घर से बेघर हो गए हैं और आज तक पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है।

बताया जा रहा है कि आज उस जमीन को कब्जा करने वाले रामानंद शुक्ला नाम के व्यक्ति ने लगाया है जो व्यक्ति आदमी नहीं आदमी की शक्ल में दरिंदा है उसे इस मासूमों की चीखें नहीं सुनाई देती इनके परिवार के लोग और बच्चे कहां जाएंगे हम न्याय के लिए आए हैं इसकी शिकायत थाने में भी किए हैं तहरीर भी दिए हैं लेकिन वहां हमारी कोई शिकायत सुनी नहीं गई।

सरकार किसी की भी हो राजभर समाज पर अत्याचार होना बंद नहीं होता है आबादी का जमीन पर कैसा नोटिस किस आधार पर सुखपुरा पुलिस जबरन कचबचिया के जमीन खाली करवा रहे हैं। हमारी मांग है हमारे घरों को जलाने वाले जेल जाए कब्जा करने वाले लोगों पर कार्रवाई हो टोटल पैसे और दबंगई तथा थाने के मिलीभगत से काम हो रहा है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
7080001618
7080001618
1 year ago

Vishal Raj

7080001618
7080001618
1 year ago

Vish