भोरिया गांव मल्ला गांव वाला रोड बनने का काम दोबारा शुरू हुआ

पिंजौर (विजय) रायतन के भोरिया गांव मल्ला गांव वाला रोड जो वाइल्ड लाइफ ऑफ सेंचुरी  और फॉरेस्ट के बीच से होकर गुजरता है उस पर कई सालों बाद आज काम लगा था इससे पहले भी रोड का काम लगा था जो कुछ कारणों की वजह से रोक दिया गया था।

आज दोबारा से फॉरेस्ट व वाइल्डलाइफ के अधिकारियों ने काम को रुकवा दिया था तो गांव वासियों व प्यारेलाल सरपंच ने मुझे वहां की समस्या से अवगत कराने के लिए बुलाया था।

वहां पहुंचकर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के अधिकारियों के साथ बात करके इस समस्या का समाधान निकाला कि जो परमिशन मिली है उससे बाहर ना जाए ठेकेदार व अधिकारी सुनील शर्मा  आए और आमने सामने बात हुई अधिकारियों ने मौका देख कर काम चालू करने की अनुमति दी गांव  वासियों व सरपंच प्यारेलाल ने मौके पर पहुंचे बलवान ठाकुर कपिल दत्ता दशरथ कश्यप रोहित बत्रा व उनकी टीम का धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button