भूल से छुटा बैग सकुशल लौटाया

पीडीडीयू नगर। मुगलसराय से वाराणसी ऑटो में सवारी कर रहे एक युवक का बैग सफर के दौरान ऑटो में ही छूट गया। जब ऑटो पीडीडीयू नगर पहुंचा तो इसकी जानकारी काली मंदिर जीटी रोड के सामने तैनात आलोक नामक पुलिसकर्मी को हुई, जो उसी में आटो में सवार था, बरामद बैग को पुलिस कर्मी ने अपने साथ ले जाकर चौकी पर रख लिया और इसकी सूचना बैग स्वामी फागू नामक व्यक्ति जो आजमगढ़ निवासी बताए जाते हैं को दी। वहीं सोमवार की प्रात: बैग स्वामी पीडीडीयू नगर पहुंचकर अपने बैग को सकुशल प्राप्त कर लिया जिससे उसका चेहरा खुशी से खिल उठा और उन्होंने पीडीडीयू नगर के प्रशासन का धन्यवाद दिया। बैग स्वामी ने बताया कि बैग में कुछ कपड़े, प्रसाद इत्यादि थे।

Related Articles

Back to top button