शराब घोटाले की आंच केजरीवाल तक पहुंची, सीबीआई ने जारी किया समन, आप की तीखा पलटवार

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (APP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए समन जारी किया। वहीं आप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को मिले समन से भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ उनकी मुहिम नहीं रुकेगी।

CBI सूत्रों ने आज बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली आबकारी नीति-2021-22 में कथित अनियमितताओं के मामले में रविवार को पूछताछ के लिए सीबीआई के यहां स्थित मुख्यालय में बुलाया गया है।

गौरतलब है कि इसी आरोप में ‘आप’ नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। बाद में नौ को मार्च को सीबीआई मामले में न्यायिक हिरासत के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनसे तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

दूसरी ओर CBI की ओर से श्री केजरीवाल को मिले समन के बाद पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने संवाददाताओं से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा,“आपकी सरकार और आप पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी है। देश के सामने आपके काले कारनामे को उजागर करने का काम श्री केजरीवाल ने जो शुरू किया है वह जारी रहेगा।”

उन्होंने कहा, “श्री केजरीवाल के ख़िलाफ़ कार्रवाई की साज़िश से उनकी आवाज़ नहीं दबेगी। उनकी आवाज़ एक-एक घर और मोहल्ले तक पहुँचेगी। आप के संयोजक ने दिल्ली विधानसभा में आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री के दोस्त की कंपनी में लगा लाखों करोड़ दरअसल प्रधानमंत्री का ही है उसी दिन से श्री केजरीवाल के ख़िलाफ़ साज़िश रचा जाने लगा।”

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और भाजपा (BJP) से सवाल करते हुए कहा, “अगर आपको आम आदमी पार्टी से इतनी ही नफरत है और देखना पसंद नहीं करते हैं तो सर्वश्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन (Satende Jain) समेत सभी को खुलेआम जहर की पुड़िया दे दें। आखिर यह नाटक क्यों कर रहे हैं? ईडी की जांच के नाम पर क्यों इतना ड्रामा किया जा रहा है?”

श्री सिंह ने कहा,“ देश के अंदर जांच एजेंसियां न्यायालय को गुमराह कर रही हैं। जब न्यायालय जमानत रद्द कर रहा है तो इसी को आधार बनाया जा रहा है। न्यायालय के जमानत रद्द करने के आदेश में उल्लेखित है कि श्री सिसोदिया (Sisodia) ने 14 फोन नष्ट करके सबूत मिटाए। भाजपा (BJP) की ईडी (ED) सिसोदिया के घर में काम करने वाले चपरासी, क्लर्क, परिवार और स्टाफ के लोगों का आईएमईआई नंबर बताकर कह रही है कि उन्होंने फोन नष्ट कर दिए।”

Related Articles

Back to top button