बिलासपुर में संविधान की शपथ लेकर किसानों को समर्थन किया
संवाददाता: बिलासपुर छत्तीसगढ़ में किसानों का केंद्रीय समन्वय समिति के द्वारा दिल्ली में लिए गए फैसले के अनुसार पूरे भारत देश में किसानों के समर्थन में संविधान की शपथ के साथ उसकी प्रस्तावना के साथ-साथ किसानों के समर्थन में आंदोलन करने की जो शपथ लेने का था वह कार्यक्रम बिलासपुर के नेहरु चौक में किया गया और इस बात की प्रतिज्ञा ली गई कि किसानों का आंदोलन में हम लोग सभी लोग शामिल रहेंगे।
तन मन धन से और इसलिए आज का यह कार्यक्रम दिन के 2:00 बजे शुरू हुआ जो शाम को 6:00 बजे तक चलता रहा बड़ी संख्या में इसमें किसान मजदूर बुद्धिजीवी और अनेक विद्वान लोग इसमें शामिल हुए और इस कार्यक्रम को सफल बनाएं दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नेहरू चौक में इसमें एक अखंड धरना 21 दिसंबर से लगातार जारी है इस धरना आंदोलन में जिसे आज 12 दिन है।
संविधान प्रस्तावना पाठ के साथ शपथ ली गई और आज के इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय किसान सभा ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस एटक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश के प्रवक्ता श्री अभयनारायण राय सीपीआई के जिला सचिव कामरेड पवन शर्मा और आंदोलन के संयोजक साथी श्याम मुरत कौशिक शिव सारथी भोलाराम साहू अंबिका कौशिक अजय राय अधिवक्ता लखन सिंह अनुभव शर्मा आकांक्षा पांडे डॉक्टर अशोक शिरोड़े विक्रांत शर्मा कामरेड ललन सिंह सीपीआई माले के लक्ष्मी देवी शर्मा भोला साहू पुष्पा साहू राम सिया शुक्ला छेदी मोहन साहू श्रीवास महेश श्रीवास राम कुमार कौशिक सहित अनेक लोग उपस्थित थे।