बिजली के खंभे से टकराने से अनियंत्रित गन्ना लदा ट्राला बन सकता था बड़े हादसे का कारण, ड्राइवर मौके से फरार

अमित पाठक  /  मदनलाल पोरवाल

(बहराइच)मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित मिहींपुरवा कस्बे  चौराहे के समीप स्थित सेंट्रल बैंक जोशी मेडिकल के सामने  बुधवार की देर रात एक भीषण दुर्घटना हो गई | जानकारी के लिए बता दे गन्ने की लदी हुई ओवरलोड गाड़ियां मेन बाजार मिहींपुरवा से होकर गुजरती है। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है जबकि मार्केट से गुजरने का समय अगर 10:00 बजे रात्रि के बाद किया जाए तो खतरे की संभावना कम हो जाती है।

यह हादसा एक नमूने भर का है जैसे बुधवार की देर रात मिहींपुरवा कस्बे के रेलवे क्रॉसिंग चौराहे के समीप स्थित सेंट्रल बैंक के  सामने एक गन्ना लदा ट्रेलर मोतीपुर की तरफ से नानपारा मार्ग जा रहा था कि अचानक अनियंत्रित होकर जोशी मेडिकल स्टोर के पास लगे खंबे से टकरा गया। जिससे ट्राला पर लदा गन्ना पूरी तरीके से वहां बिखर गया जिससे जोशी मेडिकल स्टोर मद्धेशिया फास्ट फूड कॉर्नर का काफी नुकसान हो गया गन्ना लदी गाड़ी का ड्राइवर मौके से गाड़ी को लेकर फरार हो गया।

भीषण टक्कर से लोहे का विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया देर रात व भीषण ठंड के कारण कस्बे में सन्नाटा होने से गनीमत रही कि भीषण हादसे में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस चौकी मिहींपुरवा को दी मिहींपुरवा चौकी प्रभारी आलोक सिंह मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और रास्ता साफ करने की कवायद में जुट गए काफी मशक्कत के बाद रास्ते को साफ कराया जा सका।

Related Articles

Back to top button