रेलवे समपार बनाने  तथा विद्युत तार हटाने की मांग

 ऊर्जा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

 घोसी (मऊ) । इंदारा दोहरीघाट रेल मार्ग पर स्थिति घोसी के मोहल्ला बड़ागांव टाउन एरिया के समपार संख्या 14 सी पुराना फाटक  पर अंडरपास बनाने की मुहल्ले वालों की काफी पुरानी मांग है। सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार के अध्यक्ष शमसुल हसन ने  अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ नगर विकास व ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा से उनके आवास काझा खुर्द में  मुलाकात कर 14 सी फाटक के उत्तर बने नये अंडर पास से मधुबन लिंक रोड़ बना कर जोड़ने  व लिंक मार्ग के  ऊपर विद्युत तार व पोल को हटवाने  की मांग की तथा ताजिया रास्ता को पूर्व की भांति पुनः खुलवाने   के संबंध में एक पत्रक दिया ।

बार के अध्यक्ष द्वारा मंत्री जी को सौंपे गये ज्ञापन में बताया कि  समपार 14 सी बड़ागांव घोसी का पुराना रेल फाटक  है जिससे बड़ी संख्या में लोग आते जाते है ,इस पर अंडर पास बनाया जाना न्याय संगत है क्योंकि बाजार में जाने के लिए  एकमात्र  यही रास्ता है। वहीं 14 सी फाटक के उत्तर बने अंडर पास से लिंक रोड बना कर रास्ते को जोड़ने  की गुजारिश की तथा उस रास्ते के बीचोबीच विद्युत तार व खम्भा है। शमसुल जी ने बताया कि 14 सी  से लोग मंदिर भी जाते हैं तथा सभी धर्म के जुलूस जैसे दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा मोहर्रम व चेहल्लुम का जुलूस  उसी रास्ते से आता जाता है इसके संबंध में पूर्व में भी प्रार्थना पत्र दिया गया था ,।

उन्होंने बताया कि 6, 7 सितंबर को चेहल्लुम है उसके पहले रास्ते से बिजली का तार व खंभा हटवाना आवश्यक हैं  ।मंत्री जी ने मुहल्ला वासियों की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया । ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद अब्बास शम्सी,दुरुल हसन तथा राजिश रजा आदि   उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button