बिग बॉस 14: राखी ने अनोखे अंदाज में किया प्यार का इज़हार
मुम्बई: बिग बॉस 14 से सोनाली फोगाट के बाहर हो जाने के बाद अब आने वाले दिनों में अगले हफ्ते के नॉमिनेशन को लेकर चर्चा होने है। बिग बॉस 14 का सोमवार को दिखाए जाने वाला शो काफी मजेदार और एंटरटेनिंग होने वाला है। राखी का अभिनव शुक्ला को एक अनोखे अंदाज़ में प्यार का इज़हार करना, जिसको देखकर रुबीना गुस्से में दिखाई दे रही है। सोमवार को दिखाए जाने वाला एपिसोड का प्रमो में राखी सावंत को दिक्या गया है, जिसमें राखी अभिनव शुक्ला से कहती हैं-आपकी बीवी को शायद नींद नहीं आएगी, अगर मैं आपके साथ बर्तन धोऊं। जिस पर रुबीना अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राखी से यह कहती हुए दिखाई दे रही है कि राखी, इस तरह से बात मत कीजिए। अर्शी को भी राखी के कहने पर हंसते हुए देखा जा सकता है कि कोई भी उन्हें अभिनव से अलग नहीं कर सकता है।

इसके बाद राखी अपने पूरे शरीर पर लाल रंग से ‘आई लव अभिनव’ लिखकर घूमती हुई नजर आ रही है। यह सब उन्होंने अपनी लाल लिपस्टिक से लिखा है। ‘आई लव अभिनव’ लिखने के साथ ही उन्होंने दिल की इमोजी भी बनाई हुई है। यह सब देखकर अभिनव घबरा जाते है और उन्होंन पूछा,राखी “ये क्या है?” इस पर राखी ने जवाब दिया, “मेरा क्रेजी प्यार है।” आपको बताते चलें कि इससे पहले रविवार के एपिसोड में राखी ने मजाक में कहा था कि उन्होंने अपने पूरे शरीर पर अभिनव के नाम के टैटू बनवा लिए हैं, यह दिखाने के लिए कि वह अभिनव से कितना सच्चा प्यार करती हैं।

राखी सावंत अभिनव से पूछती भी हैं, “क्या फील हो रहा है?” इस बीच गुस्से में रुबिना कहती हैं-यह एंटरटेन करने का बहुत ही गंदा तरीका है, वह बहुत खराब दिखेगी। इस पर राखी जबाब देती है -ये मेरे बॉडी है। राखी को अर्शी खान को यह चेतावनी देते भी सुना गया कि वह अभिनव के साथ ऐसी हरकतों से अपने को दूर कर ले। इस बीच रुबीना अभिनव से कहती है की -वह अपनी हदें पार कर देगी, अब उसे प्रोत्साहित मत करो।