बिग बॉस 14 को रिप्लेस करेगा माधुरी दीक्षित का शो बावरा दिल
मुंबई। ‘बिग बास 14’ शो का समय अब कुछ ही दिन रह गया है। बिग बास फिनाले 21 फरवरी को होगा। इस शोक का विजेता कौन होगा इसका पता तो 21 फरवरी को ही पता चल पायेगा। अब चर्चा ये है कि 21 फरवरी को बिग बास खत्म होने के कौन सा शो देखने को मिलेगा। बिग बॉस खत्म होने के बाद उसके समय पर 22 फरवरी से कलर्स पर ‘बावरा दिल’ आयेगा।
यह सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे से देखा जा सकता है। शो में किंजल धमेचा और आदित्य रेडिज लीड रोल में हैं। मेकर्स ने इसका प्रोमो भी जारी कर दिया है। वहीं कलर्स पर ही 27 फरवरी से माधुरी दीक्षित का डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ भी शुरू हो रहा है जो शनिवार और रविवार को रात 9 बजे से आयेगा।
शो में माधुरी दीक्षित के साथ धर्मेश और तुषार कालिया जज होंगे, जबकि राघव जुयाल इस शो के होस्ट होंगे। ‘बिग बॉस 14’ की तरफ से भले ही अभी तक फिनाले की कोई तारीख कन्फर्म नहीं हो पायी है पर इन दो टीवी शो के प्रोमो के अनुसार बिग बास के शो के फिनाले की तारीख लगभग कन्फर्म मानी जा रही है।