दीपक माकड़ी ने लेफ्टिनेंट कर्नल का स्वागत किया

राज्य

बुलंदशहर(ब्यूरो):- राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष पंडित दीपक माकड़ी ने बुलंदशहर का नाम रोशन करने वाले युवा कौशल शर्मा का सम्मानित बुजुर्गों साथियों के साथ जाकर भव्य स्वागत किया।विधानसभा शिकारपुर के गांव भटोला में कौशल शर्मा पुत्र राकेश शर्मा को लेफ्टिनेंट कर्नल बनाए जाने की खुशी में राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष पं दीपक माकड़ी ने अपने सम्मानित साथियों के बुजुर्गों के साथ जाकर कर्नल बने‌ कौशल शर्मा के पिता और चाचा को फूल माला  व पगड़ी पहनाकर और भगवान राधा कृष्ण की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।भगवान परशुराम से प्रार्थना की कि इसी प्रकार हमारे समाज के युवा साथी दिन प्रतिदिन तरक्की करते रहें और अपने समाज का नाम रोशन करते रहे।

इस मौके पर उपस्थित रहे ब्राह्मण समर्पित मेरठ मंडल के अध्यक्ष डॉ०आर०डी०शर्मा,घनेंद्र शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष परशुराम शिक्षा समिति,समाजसेवी पंडित प्रदीप शर्मा सलेमपुर,सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट पंडित धर्मेंद्र शर्मा रानी वाला,जिला पंचायत वार्ड नंबर 40 प्रत्याशी राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष पंडित दीपक माकड़ी,जिला संयोजक पंडित सचिन शर्मा खिदरपुर, जिला उपाध्यक्ष पंडित मोनू शर्मा, जिला मंत्री पंडित विशाल शर्मा, राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के शिकारपुर विधानसभा के प्रभारी पंडित अंकित शर्मा और कार्यक्रम संयोजक पंडित दीपांशु शर्मा भटोला,पंडित दीपक माकड़ी ने युवाओं की आवाज उठाने का कार्य किया और विश्वास दिलाया कि इसी प्रकार हम अपने भाइयों का हौसला बुलंद करते रहेंगे।

इसी बीच संगठन का विस्तार किया कैलावन में और ग्राम भटोला में पंडित दीपक मकड़ी,पंडित अंकित शर्मा के नेतृत्व में बाल किशोर शर्मा को तहसील अध्यक्ष,बृजेश शर्मा को ब्लॉक अध्यक्ष,राहुल शर्मा को विधानसभा अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया और संगठन में मन से कार्य करने की अपील की।पं दीपक माकड़ी ने कहा मुझे जो प्रेरणा मिली है।वह शिकारपुर के सम्मानित ब्राह्मण शिरोमणि से मिली है।

उन्होंने कहा कि आदरणीय पंडित प्रदीप शर्मा जिन्होंने मुझे समाज के लिए प्रेरणा दी और मार्गदर्शन दिया गांव के काफी लोग मौजूद रहे और अन्य गांवों के भी लोग मौजूद रहे।इस प्रकार संगठन का विस्तार करते हुए पंडित दीपक माकड़ी जी ने ग्राम कैलावन में पंडित लवकेश शर्मा को ब्लॉक महामंत्री,पंडित रविकांत शर्मा को विधानसभा उपाध्यक्ष,पंडित कार्तिकेय शर्मा को शिकारपुर विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी,पंडित बालकृष्ण शर्मा को तहसील अध्यक्ष,पंडित राहुल शर्मा को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया काफी संख्या में युवा और बुजुर्ग मौजूद रहे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments