डाबर ने AMAZON.in पर लॉन्च किया डाबर ऑर्गेनिक हनी

बिजनेस

नई दिल्ली: भारत की अग्रणी आयुर्वेदिक कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने डाबर ऑर्गेनिक हनी लॉन्च करने के लिये अमेज़न इंडिया के साथ हाथ मिल्या है। यह डाबर का पहला ऑर्गेनिक प्रोडक्ट है। यह केमिकल्स का इस्तेमाल किये बिना, जैविक तरीके से वनस्पतियों से प्राप्त और जंगली मधुमक्खियों द्वारा बनाया गया, पोषक तत्वों और एंटीऑक्सीडेंट से प्रचुर डाबर ऑर्गेनिक हनी पूरी तरह से अनप्रोसेस्ड और अनपाश्चुराइज्ड होने का वादा करता है।

इसे लॉन्च करते हुए डाबर इंडिया लिमिटेड में हेल्थ सप्लीमेंट्स के मार्केटिंग हेड प्रशांत अग्रवाल ने कहाकि ऑर्गेनिक केवल उत्पादों का एक प्रकार नहीं है। यह धीरे-धीरे मुख्यधारा की जीवनशैली बन रहा है।

प्राकृतिक और अन्य उत्पादों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। हमें विश्वास है कि इस जीवनशैली को पसंद करने वाले लोग हमारे डाबर ऑर्गेनिक हनी को निश्चित रूप से अपने डेली रूटिन में शामिल करेंगे। डाबर ऑर्गेनिक हनी पूरी तरह से अनप्रोसेस्ड और अनपॉश्चुराइज्ड है, केवल अशुद्धियाँ निकालने के लिये उसका छानन किया गया है। इस उत्पाद को अपने उन उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिये हम अमेज़न के साथ भागीदारी कर खुश हैं, जिन्होंने डाबर हनी को दुनिया का नंबर 1 हनी ब्राण्ड बनाया है।

अमेज़न इंडिया में कैटेगरी मैनेजमेंट के डायरेक्टर सौरभ श्रीवास्तव ने कहाकि हम Amazon.in पर ग्राहकों के लिये नया ‘डाबर ऑर्गेनिक हनी’ लाकर खुश हैं। नये डाबर ऑर्गेनिक हनी के साथ हमारा लक्ष्य अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करना और अपने ग्राहकों को डाबर जैसे भरोसेमंद ब्राण्ड के ऑर्गेनिक उत्पादों का व्यापक चयन प्रदान करना है।

हम अपने ग्राहकों को बेजोड़ महत्व, तेज और भरोसेमंद डिलीवरी और खरीदारी का बेहतरीन अनुभव देना जारी रखेंगे।

डाबर इंडिया में ई-कॉमर्स के बिजनेस हेड स्मर्थ खन्ना ने कहाकि ऑर्गेनिक फूड के लिये भारतीय उपभोक्ताओं की मांग बढ़ गई है और फिटनेस तथा स्वस्थ जीवनशैली को आगे रखने वाले ब्राण्ड के तौर पर हमने अपने स्टार प्रोडक्ट का ऑर्गेनिक वर्जन डाबर ऑर्गेनिक हनी विकसित किया है, जो 100 प्रतिशत शुद्ध और प्राकृतिक है।

उन्होंने आगे बताया कि इस उत्पाद को पाने के लिये केमिकल्स या कीटनाशकों का इस्तेमाल न करने वाली केवल ऑर्गेनिक कृषिभूमियों के समीप स्थित मधुवाटिकाओं को चुना है। यह प्रोडक्ट 300 ग्राम के पैक में 235 रुपये मूल्य पर अमेज़न के पास उपलब्ध है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments