आईडीपी इंडिया करेगा एक दिवसीय वर्चुअल कॉन्फ्रैन्स आईडीपी टॉक के दूसरे सीज़न का आयोजन

नई दिल्ली: अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा सेवाओं में ग्लोबल लीडर आईडीपी एजुकेशन अपने प्रमुख वर्चुअल कार्यक्रम आईडीपी टॉक के दूसरे सीज़न के साथ दोबारा लौट रहा है।

महामारी के दौरान विदेश में पढ़ाई के इच्छुक छात्रों एवं अभिभावकों के सवालों को हल करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दुनिया भर से उद्योग जगत के विशेषज्ञों को इसमें हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है जो अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा के मौजूदा एवं भावी रूझानों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

आईडीपी टॉक के दूसरे सीज़न का आयोजन 30 जून को किया जाएगा, जिसमें छात्रों के लिए पढ़ाई के मुख्य गंतव्यों जैसे ऑस्ट्रेलिया, यूके और यूएसए, कनाडा एवं आयरलैण्ड में हाल ही में हुए विकास कार्यांर् पर रोशनी डाली जाएगी।

इसके अलावा कार्यक्रम छात्रों एवं उनके अभिभावकों को आईडीपी के विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने का मौका भी देगा, जिससे वे जान सकेंगे कि मौजूदा महामारी के बीच वे अपने बच्चों के लिए उच्च शिक्षा की योजना कैसे बनाएं।

कार्यक्रम के दौरान उद्योग जगत के दिग्गजों के द्वारा विशेष सत्रों एवं पैनल चर्चाओं का आयोजन किया जाएगा, जो ऑस्ट्रेयाई विश्वविद्यालयों के साथ ऑनलाईन पढ़ाई, यूएस के नए कोर्सेज़, कनाडा शिक्षा पर विचार-विमर्श तथा यूके एवं आयरलैण्ड जैसे देशों में बॉर्डर फिर से खोले जाने के मामलों पर जानकारी देंगे।

कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले मुख्य दिग्गजों और प्रवक्ताओं में शामिल हैं:जस्टिन वुड, डायरेक्टर ऑफ ग्लोबल स्टुडेन्ट रिक्रूटमेन्ट, कॉन्वेंटरी युनिवर्सिटी, यूके, केविन ज्योघेगन, डायरेक्टर इंटरनेशनल ऑफिस, ग्रिफिथ कॉलेज, आयलैण्ड पीटर वरम्युलेन, डायरेक्टर (इंटरनेशनल रीक्रूटमेन्ट), युनिवर्सिटी ऑफ नोर्थ टेक्सस, यूएसए, ब्रेट गाल्ट-स्मिथ, काउन्सलर (एजुकेशन एण्ड रीसर्च), ऑस्ट्रेलियन हाई कमीशन, नई दिल्ली, सुचित्रा तिरकी, मैनेजर-रिक्रूटमेन्ट, स्टै्रटेजिक डेवलपमेन्ट एण्ड पार्टनर रिलेशन्स (भारत और दक्षिणी एशिया), सेंटेनियल कॉलेज, कनाडा, कैरोलिन फोर्ड, डायरेक्टर, इंटरनेशनल अंडरग्रेजुएट रिक्रूटमेन्ट, वेस्टर्न युनिवर्सिटी, कनाडा, पीटर बॉन्डी, डायरेक्टर, इंटरनेशनल एजुकेशन, फ्लेमिंग कॉलेज, डेविड हॉफमैन, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, आईएनटीओ युनिवर्सिटी ऑफ अलाबामा, बर्मिंघम, यूएसए, रोब मेडरानो, डायरेटर ऑफ इंटरनेशनल एडमिशन्स, पेस युनिवर्सिटी, यूएसए।

Related Articles

Back to top button