लेक्सर ने कॉम्प्युएज इंफोकॉम को भारत में अपना डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किया
नई दिल्ली। फ्लैश मेमोरी प्रोडक्ट्स में 25 साल से अधिक का अनुभव रखने वाली लेक्सर ने इस क्षेत्र में दुनिया में तीसरे सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल ब्रांड के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। लेक्सर आज दुनियाभर में हाइ स्पीड और अधिक टिकाऊ उत्पादों के लिए जाना जाता है। पिक्चर्स हों या वीडियो रिकॉर्डिंग्स, लेक्सर के मेमोरी सॉल्यूशंस शानदार परफॉरमेंस और भरोसे के साथ आते हैं। लेक्सर ने टैक्नोलॉजी पसंद करने वाले हर यूज़र तक अपने प्रोडक्ट्स आसानी से पहुंचाने के उद्देश्य से कॉम्प्युएज इंफोकॉम को भारत में अपना डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किया है।
कॉम्प्युएज इंफोकॉम अग्रणी मूल्य-वर्धित वितरक है जो सिस्टम इंटीग्रेटर्स, ब्रांड स्टोर्स के अलावा उद्यमों, वितरकों तथा अन्य को सेवाएं प्रदान करता है। कॉम्प्युएज इंफोकॉम के पोर्टफोलियो में विभिन्न टैक्नोलॉजी वर्टिकल्स में आईटी सॉल्यूशंस और कस्टमाइज़्ड सेवाएं उपलब्ध है तथा यह आक्रामक तरीके से मार्केट डेवलपमेंट और निरंतर नवोन्मेष के माध्यम से अपने चैनल पार्टनर्स के लिए आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराता है। आईटी इंडस्ट्री में अपनी मजबूत उपस्थिति के साथ कॉम्प्युएज इंफोकॉम वास्तव में, लेक्सर को देशभर में विस्तार का लाभ दिलाने के लिए उपयुक्त पार्टनर है क्योंकि देशभर में स्टोरेज और मेमोरी प्रोडक्ट्स की मांग लगातार बढ़ रहा है।
इस बारे में, श्री डैरेन लिन, हैड – एपीएसी, लेक्सर कं. लिमिटेड ने कहा, ”भारत में मेमोरी सॉल्यूशंस मार्केट में इन दिनों जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है और ऐसे में सही नेटवर्क रखने वाले उचित वितरक के साथ भागीदारी करना महत्वपूर्ण है ताकि हम भारतीय बाजार में लेक्सर का विस्तार कर सकें। कॉम्प्युएज इंफोकॉम इस बाजार में अग्रणी वितरकों में से हैं और हमें उनके साथ काम करने की खुशी है।”
इस बारे में, श्री गौरव माथुर, डायरेक्टर, लेक्सर कं. लिमिटेड ने कहा, ”लेक्सर में हमारा मकसद अपने ग्राहकों की जरूरतों और मांगों को पूरा करना है। कॉम्प्युएज इंफोकॉम के साथ भागीदारी कर हम अपने वितरण क्षेत्र में और बड़े पैमाने पर विस्तार कर सकेंगे। टैक्नोलॉजी पसंद करने वाले हर यूज़र की पसंद हाइ स्पीड और स्थिर समय तक टिके रहने के लिए होता है,और यही लेक्सर में हमारा मकसद है। अब कॉम्प्युएज इंफोकॉम के साथ भागीदारी कर हम अपने उन्नत प्रोडक्ट्स को प्रत्येक यूज़र तक पहुंचाने का इरादा रखते हैं।”
आभार व्यक्त करते हुए श्री अतुल एच मेहता, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, कॉम्प्युएज इंफोकॉम लिमिटेड ने कहा, ”हम लेक्सर के साथ काम करने और उनके व्यावसायिक लक्ष्यों को हासिल करने में सहायता को उत्सुक हैं , साथ ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है एक परिवार के तौर पर काम करते हुए सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करना और कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में योगदान देना। हमारा मुख्य ज़ोर स्टोरेज एवं मेमोरी प्रोडक्ट्स के वितरण पर रहेगा।”
लेक्सर एक ग्लोबल ब्रांड है जो ग्राहकों के टैक्नोलॉजी संबंधी अनुभवों को पहले से भी बेहतर बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट्स बनाने में यकीन रखती है। कॉम्पुएज इंफोकॉम के साथ भागीदारी के चलते लेक्सर टैक इंडस्ट्री में अपनी पहचान को और मजबूती देगा।