युमा एनर्जी ने दिल्ली नगर निगम और बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड के साथ की साझेदारी

  •  सहयोग के एक हिस्से के रूप में युमा एनर्जी राजधानी में विकसित हो रहे ई-मोबिलिटी इकोसिस्टम को सपोर्ट करने के लिए समूची दिल्ली में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करेगी।
  • युमा वर्तमान में आधा मिलियन स्वैप को सपोर्ट करता है और हर महीने 125,000 ग्राहकों को सेवा प्रदान करता हैजिसके परिणामस्वरूप पूरे क्षेत्र में क्यू-कॉमर्स और फूड डिलीवरी प्लेटफार्मों पर हर सेकंड चार स्वच्छ डिलीवरी होती है।

नई दिल्ली – मैग्ना और युलु के बीच एक संयुक्त उद्यम और एनर्जी-एज-ए-सर्विस कंपनी युमा एनर्जी (युमा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारी और बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) के प्रतिनिधि दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में एक नए बैटरी स्वैपिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। यह कदम शहर में विकसित हो रहे ई-मोबिलिटी इकोसिस्टम का सपोर्ट करने की दिशा में उठाया जा रहा है।

युमा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए बैटरी चार्जिंग और स्वैपिंग स्टेशनों के भारत के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक का संचालन करता है। बेंगलुरुदिल्लीगुड़गांवमुंबई और नवी मुंबई में 120 से अधिक युमा स्टेशनों का इसका नेटवर्क आधे मिलियन स्वैप को सपोर्ट करता है और हर महीने 125,000 ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। इसके परिणामस्वरूप क्यू-कॉमर्स और फूड डिलीवरी प्लेटफार्मों पर हर सेकंड चार स्वच्छ डिलीवरी होती है।

युमा एनर्जी के मैनेजिंग डायरेक्टर और जनरल मैनेजर मुथु सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘हम दिल्ली क्षेत्र में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में तेजी लाने में मदद करने के लिए एमसीडी और बीआरपीएल को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं। हम एमसीडी और बीआरपीएल के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं क्योंकि वे अपनी ग्रीन-मोबिलिटी पहल को आगे बढ़ा रहे हैं और दिल्ली में युमा की पैठ बढ़ाने के लिए हम इसे जारी रखेंगे।’’

एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर श्री अमित कुमार ने कहा, ‘‘एमसीडी ईवी बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों और ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के माध्यम से दिल्ली में एक बेहतर ई-मोबिलिटी इको-सिस्टम बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। बीआरपीएल के ईवी चार्जिंग इंफ्रा पार्टनर युमा एनर्जी द्वारा सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन की शुरुआत से दिल्ली में ईवी परिवहन को बढ़ाने में मदद मिलेगी। हमें उम्मीद है कि युमा अपने अत्याधुनिक ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से दिल्ली के नागरिकों को शानदार ईवी चार्जिंग अनुभव प्रदान करेगा।’’

बीएसईएस दिल्ली में ई-वाहन इन्फ्रास्ट्रक्चर को स्थापित करने के प्रयासों का नेतृत्व कर रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने की यह साझेदारी इन प्रयासों में नवीनतम कदम है।

बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड के सीनियर वीपी श्री संजीव गुप्ता ने कहा, ‘‘हम दिल्ली को भारत की ईवी राजधानी बनाने के लिए समान विचारधारा वाले भागीदारों के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक हैं। साथ हीहम इस दिशा में इनोवेशन को बढ़ावा देना जारी रखेंगे।’’

युमा स्वैप स्टेशन युलु के ई-बाइक बेड़े की आपूर्ति करते हैं। इसके साथ ही कंपनी उपभोक्ताओं को किफायती मोबिलिटी और कम स्वैप समय की पेशकश करने के लिए अतिरिक्त ओईएम और ई-मोबिलिटी ऑपरेटरों को भी लक्षित कर रही है।

Related Articles

Back to top button