किदवई वार्ड आंगनवाड़ी में विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरुआत
सिवनी मध्य प्रदेश। महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम माननीय कलेक्टर महोदय सिवनी के निर्देशन एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी सिवनी के मार्गदर्शन में किदवई वार्ड द्वारका नगर आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 50 में विश्व स्तनपान सप्ताह 2022 की शुरुआत की गई जो कि 1 अगस्त 2022 से 7 अगस्त 2022 तक मनाया जाएगा।
जिसके अंतर्गत आंगनवाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती कौशल्या भांगरे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सीमा दुबे एवं सहायिका श्रीमती खिलौना राव, आशा कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता रजक के द्वारा 1 अगस्त दिन सोमवार को शिशु के उत्तम स्वास्थ्य के लिए एवं अमृत्तुल्य मां के दूध की विशेषताओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए क्षेत्र में रैली का आयोजन जनमानस को जागरूक करने के लिए किया गया । जिसके उपरांत किशोरी बालिकाओं के द्वारा श्लोकन लेखन व वृक्षारोपण किया गया।
साप्ताहिक कार्यक्रम की अगली कड़ी में 2 अगस्त को दस्तक अभियान एवं मंगल दिवस मनाया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म की गई जहां एक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दुबे एवं टीकाकरण करने आईं ए एन एम दीदी के द्वारा स्तनपान एवं पोषण आहार से संबंधित समझाईस एवं सावधानियां बताई गई, तो वहीं दूसरी ओर किदवई वार्ड के सामाजिक कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी केंद्र के एडॉप्टर संरक्षक श्री रामगोपाल चौधरी एवं उनके साथ करण चौरसिया, रौशन सत्यार्थी के द्वारा बच्चों को कॉपी पैन भेंट स्वरूप दिया गया जिसके बाद सभी बच्चों को पोषण की थाली अभियान के तहत् भोजन कराया।
उपरोक्त विश्व स्तनपान सप्ताह की सफल शुरुआत के लिए आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, कार्यकर्ता, सहायिका, एडॉप्ट संरक्षक, आशा कार्यकर्ता के साथ-साथ सभी हितग्राही महिलाओं एवं बच्चों का सहयोग रहा साथ ही जानकारी दी गई कि उपरोक्त कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निर्धारित समय सारणी अनुसार आगामी 7 अगस्त तक यथावत दैनिक कार्यक्रम जारी रहेंगे।