मतदाता जागरूकता संगोष्ठी प्रधानाचार्य जकाउल्लाह की अध्यक्षता में सम्पन्न
घोसी (मऊ) स्थानीय नगर से सटे बनगावां स्थित जैश किसान इंटर कालेज के सभागार में बुधवार को मतदाता जागरूकता संगोष्ठी प्रधानाचार्य जकाउल्लाह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । जिसमें उपस्थित कालेज के युवाओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए मतदान के महत्व को दर्शाया।
मुख्य अतिथि एवं जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहाकि लोकतंत्र में मत बहुत ही बहु मूल्य है ।आपके एक मत से देश एवं क्षेत्र का भाग्य बदल सकता है और आपके क्षेत्र का विकास प्रभावित होता है ।आपके द्वारा चुना गया ही प्रतिनिधि देश को चलाने के लिए कानून बनाता है ।इसलिए आप एक योग्य एवं ईमानदार प्रत्याशी के पक्ष में निडर एवं निष्पक्ष होकर अपने मतदान करे।
अपने सभी काम को छोड़ कर सर्व प्रथम मतदान करें।देश की तरक्की का ध्यान देते हुए घरों से निकल कर मतदान करें।उन्होंने ने 18 वर्ष के आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए प्रेरित किया ।किसी प्रकार के लालच या प्रलोभन में आने से मना करते हुए एक एक वोट या मत का महत्व दर्शाया।युवाओं से कहाकि जिस युवाओं की आयु अभी पूर्ण नहीं हुई है , वे अपने माता पिता एवं परिवार के सदस्यों को मत देने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने दिव्यांगों के लिए होने वाली विशेष सुविधाओं का भी वर्णन किया ।खंड शिक्षा अधिकारी बड़राव श्यामसुंदर पटेल ने कहाकि लोकतंत्र में आप लोगों को मतदान का अधिकारी प्राप्त है ।जिसे प्रत्येक दशा में मतदान करें ।घर के सारे काम बंद करके अधिक से अधिक से मतदान करे।प्रधानाचार्य जकाउल्लाह ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए एक एक मत का महत्व दर्शाया और कहाकि भारत में मत देने का अधिकार बहुत ही महत्वपूर्ण है।क्योंकि इस लोक तंत्र में गरीब ,अमीर एवं छोटा , बड़ा सभी के मत का मूल्य एक समान है ।
इसलिए सभी लोगों को चाहिए कि वे अपने मतों का प्रयोग लोकतंत्र को कायम करने के लिए अवश्य करें।संगोष्ठी को प्रबंधक प्रतिनिधि नुरुल इस्लाम ने संबोधित करते हुए कहाकि लोकतंत्र में आपके मत से ही देश की दिशा एवं दशा तय होती है।आपके द्वारा चुनकर भेजें गये प्रतिनिधि के द्वारा बनाये गये कानूनी से देश का संचालन होने के साथ ही क्षेत्र का विकास होता है । डा मुशीर अहमद ने संगोष्ठी में आये हुए लोगों का धन्यवाद एवं विनीत राय ने स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।संगोष्ठी को प्रबंधिका अशरफुन्निशा, एआरपी मकरध्वज सिंह,रामाकांत यादव एवं विनोद सिंह ने भी संबोधित कर अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर बृजेश कुमार गिरि,योगेंद्र मौर्य,संतोष कुमार सिंह,मुहम्मद शहाबुद्दीन ,विकास कुमार ,विक्की कुमार ,श्रवण कुमार,रशीदा ,शाबान ,मुहम्मद वैश आदि उपस्थित रहे।