युवाओं की नौकरी छीनना मोदी सरकार को पड़ेगा महंगा : राहुल
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर हमला करते हुए कहा है कि उनके नेतृत्व वाली सरकार युवाओं को रोजगार देने की बजाय उनकी नौकरियां छीन रही है और यह काम उसको महंगा पड़ेगा।
श्री गांधी ने ट्वीट किया, “मोदी सरकार नई नौकरियां नहीं दे रही लेकिन बची हुई नौकरियां छीनने में ज़रूर सक्षम है। याद रहे, यही युवा आपके सत्ता के घमंड (pride of power) को तोड़ेगा। इनके भविष्य को बर्बाद करना इस सरकार को महंगा पड़ेगा।”
इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि रेलवे में 90000 पदों पर नौकरी मिलने की संभावना समाप्त हो गयी है। (Along with this, he has posted a news in which it is written that the possibility of getting jobs in 90000 posts in Railways has ended).
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने भी इस मुद्दे पर सरकार पर हमला किया और कहा, “बेरोजगारी ने 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, करोड़ों ने रोजग़ार की उम्मीद छोड़ दी, अब रेलवे में 50 प्रतिशत नौकरियां हमेशा के लिए
ख़त्म। 91,629 पदों पर अब कभी भर्ती नहीं। गांव से शहर तक युवा, रेलवे और सेना में भर्ती के लिए दिन रात जुटे हैं, मग़र मोदी सरकार में भर्ती और उम्मीद दोनों ख़त्म।”