रणवीर ने सुनाई ‘सुहागरात’ की ‘सेक्स प्ले लिस्ट’, आलिया भट्ट का हुआ बुरा हाल

मुंबई। कंट्रोवर्सी (Controversy) के लिए पहचाने जाने वाले शो ‘कॉफी विद करण’ (coffee with karan) का 7 सीजन शुरू हो गया है। करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट (Ranveer Singh and Alia Bhatt) गेस्ट बनकर आए। करण जौहर के इस शो में बॉलीवुड (Bollywood) के पॉपुलर सेलेब्स शिरकत करते हैं। इस बार इसकी लिस्ट थोड़ी अलग है। करण जौहर अपने इस शो के जरिए सेलेब्स की पर्सनल लाइफ के कुछ दिलचस्प खुलासे करते हैं। वैसे करण नहीं, बल्कि सेलेब्स खुद अपने मुंह से चीजें बताते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।

‘कॉफी विद करण’ के सीजन 7 (Season 7 of ‘Koffee With Karan’) के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह संग जब करण जौहर रैपिड फायर राउंड कर रहे थे तो उन्होंने दीपिका पादुकोण संग ‘सुहागरात’ (‘Suhagraat’ with Deepika Padukone) को लेकर एक सवाल किया। इसपर रणवीर सिंह ने जवाब दिया कि मैं तो अपनी सुहागरात पर काफी एनर्जिटिक था। काफी टर्न ऑन हुआ था। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मेरे पास एक सेक्स प्लेलिस्ट (sex playlist) भी है, जिसे मैं अक्सर प्ले करता हूं। उसमें कुछ सूफी और क्लासिकल सॉन्ग हैं। यहां तक कि रणवीर सिंह ने इस लिस्ट के कुछ धुने भी गाकर सुनाईं, जिसे सुनने के बाद करण जौहर और आलिया भट्ट अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

करण जौहर के सुहागरात वाले सवाल पर लिया भट्ट का कहना था कि मैं आप सभी को बता दूं कि सुहागरात जैसा या फर्स्ट नाइट (first night) जैसा कुछ नहीं होता है। आप इतने थके होते हो कि उस समय आपको सिर्फ नींद दिखती है। इसके साथ ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी शादी से जुड़े भी कई किस्से शेयर किए। इस दौरान आलिया ने बताया कि जब फेरे हो रहे थे तो वह केवल फोटोज का इंतजार कर रही थीं, क्योंकि सनसेट हो रहा था और पंडित जी फेरों में टाइम ले रहे थे।

Related Articles

Back to top button