सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ 31 मई को संवाद करेंगे मोदी
नई दिल्ली। देश की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों का एक वृहद संयुक्त आयोजन 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में होगा।
श्री मोदी शिमला (Himachal Pradesh) में ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ नामक इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में, नौ केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा संचालित 16 योजनाओं के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा संवाद करेंगे और वे 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रमों की इस श्रृंखला के तहत कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पूसा (Delhi) में किसानों के साथ शामिल होंगे।
यह सम्मेलन देश में अब तक का सबसे बड़ा एकल कार्यक्रम होगा, जिसके अंतर्गत सभी जिलों में राष्ट्रव्यापी संवाद होगा व जिसमें श्री मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (both rural and urban), जल जीवन मिशन एवं अमृत, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, वन नेशन-वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत पीएम जनआरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Jal Jeevan Mission and Amrit, Pradhan Mantri Svanidhi Yojana, One Nation-One Ration Card, Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana, Ayushman Bharat PM Jan Arogya Yojana, Ayushman Bharat Health and Wellness Center, Pradhan Mantri Mudra Yojana) के लाभार्थियों के साथ योजनाओं/ कार्यक्रमों से उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बातचीत करेंगे।
दो चरणों वाले कार्यक्रम के तहत राज्य,जिला और कृषि विज्ञान केन्द्रों के स्तर के समारोह सुबह 09.45 बजे से शुरू होकर लगभग 11 बजे ये राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम से जुड़ जाएंगे।