किसान कर्ज माफी को लेकर लोकसभा में हुई तीखी बहस
नई दिल्ली। किसानों के कर्ज माफ किए जाने के मुद्दे पर लोकसभा में मंगलवार को सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच तीखी बहस देखने को मिली जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत कर्ज को किसी सरकार ने माफ नहीं किया।
सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक सदस्य ने यह पूरक प्रश्न पूछा कि क्या किसान क्रेडिट कार्ड के तहत कर्ज माफ करने की सरकार की कोई योजना है?
इसके जवाब में मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला (Fisheries, Animal Husbandry and Dairying Minister Purushottam Rupala) ने कहा कि कई दशकों में पहली बार हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मत्स्यपालन और डेयरी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) का लाभ पहुंचाया है, इससे पहले यह योजना सिर्फ खेती करने वाले किसानों तक सीमित थी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) की सुप्रिया सुले और कुछ अन्य विपक्षी सदस्यों ने कहा कि मंत्री इसका जवाब नहीं दे रहे हैं कि क्या किसान क्रेडिट कार्ड के तहत कर्ज को माफ करने की कोई योजना है या नहीं।
इस पर रूपाला ने कहा कि विपक्ष कर्जमाफी (loan waiver) पर सिर्फ बयानबाजी कर रहा है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानों के लिए वास्तव में कल्याणकारी काम किया जा रहा है।
जब कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने विरोध जताया तो बिरला ने हस्तक्षेप किया और कहा कि उनकी जानकारी के हिसाब से किसी सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) के तहत ऋण माफ नहीं किया।