लेक्सर ने क्रिएटिव न्‍यूटैक को भारत में अपना डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्‍त किया

नई दिल्‍ली, 20 जुलाई, 2022: फ्लैश मेमोरी प्रोडक्‍ट्स में 25 साल से अधिक का अनुभव रखने वाली लेक्सर इस क्षेत्र में टॉप ग्‍लोबल ब्रांड है। अधिक रफ्तार वाले टिकाऊ उत्‍पादों को पेश करने वाली लेक्सर आज दुनियाभर में जाना-पहचाना+ नाम है। पिक्‍चर्स हों या वीडियो रिकॉर्डिंग्‍स, लेक्सर के मेमोरी सॉल्‍यूशंस शानदार परफॉरमेंस और भरोसे के साथ आते हैं। लेक्सर ने अब आधिकारिक रूप से क्रिएटिव न्‍यूटैक को भारत में अपना वितरक नियुक्‍त किया है ताकि इसके फ्लैश मेमोरी सॉल्‍यूशंस को टैक्‍नोलॉजी पसंद करने वाले हर यूज़र तक आसानी से पहुंचाया जा सके।

1992 में स्‍थापित क्रिएटिव न्‍यूटैक ने आईटी, इमेजिंग, लाइफस्‍टाइल और रिटेल सिक्‍योरिटी इंडस्‍ट्रीज़ में अत्‍याधुनिक उत्‍पादों को पेश कर अपनी पहचान बनाई है। आईटी इंडस्‍ट्री में मजबूत उपस्थिति रखने वाली क्रिएटिव न्‍यूटैक देशभर में लेक्सर के विस्‍तार के लिहाज़ से आदर्श भागीदार है क्‍योंकि एसएसडी कार्ड्स तथा फ्लैश मेमोरी सॉल्‍यूशंस की मांग लगातार तेजी से बढ़ रही है।

इस बारे में, श्री गौरव माथुर, डायरेक्‍टर, लेक्सर ने कहा, ”ग्राहकों को बेहतर अनुभव और बेहतर परफॉरमेंस का लाभ दिलाने के लिए, लेक्सर उनकी सभी मांगों और जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रयास रहती है। अब क्रिएटिव न्यूटैक के जुड़ने से, जो तकनीकी वितरण क्षेत्र में सक्रिय है, हम अपने ब्रांड की पहुंच और भारत के छोटे शहरों और शहरों तक पहुंचने के लिए अपने परिचालन का विस्तार करने की उम्मीद करते हैं।”

इस बारे में, श्री केतन पटेल, चेयरमैन, क्रिएटिव न्‍यूटैक ने कहा, ”ऐसे कारोबार से जुड़ना हमारा लिए खुशी का विषय है जिसका मकसद ग्राहकों को एक परिवार के तौर पर बेहतरीन अनुभव प्रदान करना है। हमें लेक्सर के साथ भागीदारी करते हुए प्रसन्‍नता महसूस हो रही है, और हम कंपनी की बाजार मे हिस्‍सेदारी और बढ़ाने के लिए उनके साथ काम करने का इरादा रखते हैं।”

लेक्सर एक ग्‍लोबल ब्रांड है जो ग्राहकों के टैक्‍नोलॉजी संबंधी अनुभवों को पहले से भी बेहतर बनाने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ प्रोडक्‍ट्स बनाने में यकीन रखती है। क्रिएटिव न्‍यूटैक के साथ भागीदारी की बदौलत लेक्सर टैक इंडस्‍ट्री में अपनी पहचान को और मजबूत बनाने में सक्षम होगी।

लेक्सर के बारे में: लेक्सर 25 वर्षों से भी अधिक अवधि से मेमोरी सॉल्‍यूशंस की भरोसेमंद अग्रणी ग्‍लोबल ब्रांड है। लक्‍सर के सभी प्रोडक्‍ट्स को लेक्सर क्‍वालिटी लैब्‍स में व्‍यापक रूप से जांचा-परखा जाता है। इन लैब्‍स में अलग-अलग किस्‍म के हजारों कैमरे और डिजिटल डिवाइसेज़ उपलब्‍ध हैं जो लेक्सर प्रोडक्‍ट्स की परफॉरमेंस, क्‍वालिटी, कॉम्‍पेटिबिलिटी और विश्‍वसनीयता सुनिश्चित करते हैं। लेक्सर प्रोडक्‍ट्स अब भारत में प्रमुख रिटेल एवं ई-टेल स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध हैं। अधिक जानकारी या सपोर्ट के लिए, www.lexar.com देखें।

Related Articles

Back to top button