
तिरंगे के डिजाइन करने वाले पिंगली वेंकैया के परिजनों को सरकार सम्मानित करेगी
|
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Amrit Mahotsva of freedom) के तहत मंगलवार शाम यहां विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इस दौरान तिरंगे का डिजाइन तैयार करने वाले स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया को सम्मानित किया जाएगा और ‘हर घर तिरंगा’ गीत व वीडियो भी जारी किया जाएगा।
संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) इंदिरा गांधी स्टेडियम (Indira Gandhi Stadium) में आयोजित ‘तिरंगा उत्सव’ में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
भारत के राष्ट्रीय ध्वज (National flag) के डिजाइनर माने जाने वाले वेंकैया की 146वीं जयंती (146th birth anniversary) के उपलक्ष्य में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कार्यक्रम के विवरण के अनुसार, देश में वेंकैया के अमूल्य योगदान के लिए उनके सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया जाएगा, जिसके बाद उनके परिवार को सम्मानित किया जाएगा।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”स्वतंत्रता सेनानी (freedom fighter) और भारत के राष्ट्रीय ध्वज (National flag) के डिजाइनर पिंगली वेंकैया (Pingali Venkaiah) गांधीवादी सिद्धांतों के अनुयायी थे, और महात्मा गांधी के अनुरोध पर उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन तैयार किया था।
तिरंगा उत्सव में हर घर तिरंगा गीत और वीडियो भी जारी किया जाएगा।
मंत्रालय ने कहा कि शाम के समय कैलाश खेर और अन्य लोकप्रिय गायक प्रस्तुतियां देंगे।