भाकपा ने की गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की निन्दा

नई दिल्लीः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दिल्ली राज्य परिषद रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रूपये प्रत्येक सिलेंडर की बेतहाशा वृ(ि की सख्त निंदा करती है। पहले ही देश की गरीब व आम जनता हर आवश्यक सामग्री, दवाई आदि की बेतहाशा कमरतोड़ मेहंगाई से परेशान है उपर से सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी उनके पेट पर एक गहरी चोट है।

रसोई गैस सिलेंडर के दामों में आए दिन वृ(ि से मोदी सरकार की उज्जवला योजना बिल्कुल बेकार हो गई है। गरीब को रोटी तो हासिल हो नहीं रही उपर से इस सिलेंडर को कैसे खरीदें। पहले ही देश में पांच दशकों की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है ऊपर से इस बढ़ोत्तरी ने जनता के घाव पर और नमक छिड़क दिया है। भाकपा दिल्ली राज्य इस बढ़ोत्तरी को तुरन्त वापिस लेने की मांग करती है।

Related Articles

Back to top button