नई शराब नीति के हर जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई: प्रियल भारद्वाज

नई दिल्ली। राजधानी में शराब की नई नीति के कारण पीने वालों की तादाद बढ़ी। जगह-जगह शराब की दुकानें खुलने से न केवल घरेलू हिंसा को बल मिला बल्कि समाज में कुरीतियों को भी बढ़ावा मिला है। दिल्ली सरकार शराब कारोबारियों को अत्यधिक फायदा पहुंचाने अथवा अत्यधिक राजस्व इकट्ठा करने के लिए भले ही यह कदम उठाया हो, मगर इससे हमारे समाज का जिस प्रकार से नुकसान हो रहा है उस पर चिंता करना लाजमी है।

दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष प्रियल भारद्वाज ने दिल्ली-एनसीआर में नई आबकारी नीति के खिलाफ 21 जगहों पर सीबीआई की सघन छापेमारी का स्वागत किया है। उन्होंने कहा दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति से न केवल दिल्ली को शराब के नशे में धकेलने की साजिश की गई है बल्कि महिलाओं पर अपराध बढ़ा है।

प्रियल भारद्वाज ने कहा कि जिस दिन से दिल्ली में शराब की बिक्री बढ़ी है, उस दिन से घरेलू हिंसा भी बढ़ गई हैं। एक तरफ दिल्ली सरकार अच्छी शिक्षा की बात करती है तो दूसरी तरफ दिल्ली के किशोर या युवाओं को शराब की लत में झोंक रही है। उन्होंने सीबीआई की कार्रवाई को उचित बताया और कहा कि इस नीति से जुड़े हर जिम्मेदार व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button