CPI का जिला सुकमा में मनाया स्थापना दिवस
सुकमा (छत्तीसगढ़)। 26 दिसम्बर 2021 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 97 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम कामरेड गंगाराम नाग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का स्थापना आजादी के पूर्व 26 दिसम्बर 1925 को कानपुर में हुआ था।
इस दिन से आज तक सफलतापूर्वक 96 वाँ वर्षगांठ पूर्ण कर 97 वाँ स्थापना दिवस के रूप में प्रवेश कर पार्टी संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया है। केक काट कर मनाया स्थापना दिवस। इस दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कि स्थापना दिवस अवसर पर वर्तमान मौजूदा कांग्रेस सरकार ने चुनावी वादा किया था कि अनियमित कर्मचारियों, सहायक शिक्षको को नियमित करने की बात किया था।
आज तीन वर्ष हो गये सरकार कर्मचारियों कि वादाखिलाफी किया इसलिए विगत दिनों से सहायक शिक्षको व अन्य कर्मियों व्दारा धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इसका समर्थन करता है और सरकार से मांग करता है कि विभिन्न अनियमित कर्मचारियों की जायज मांग को त्वरित पुरा करने स्थापना दिवस के अवसर पर मांग की।
इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता का. रामा सोड़ी, पी. भीमा, हडमा मरकाम,माड़वी हिड़मा, करतम जोगा, देवाराम सोड़ी, मंजू कवासी, जी आर नेगी, देवा मंडावी, आयती कलमू, गंगा बघेल, सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।