16 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत
नई दिल्ली। आगामी 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बृहस्पतिवार को दी गयी । सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों के कुछ स्वास्थ्यकर्मियों से संवाद भी करेंगे।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री को-विन (कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क) एप्प भी शुरुआत कर सकते हैं। को-विन भारत सरकार द्वारा बनाई गई कोविड-19 टीकाकरण वितरण कार्यक्रम का एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिससे देश भर में टीकाकरण वितरण कार्यक्रम की निगरानी की जाएगी।
बता दें पहले चरण में तीन करोड़ लोगों का टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य बनाया गया है। इनमें स्वास्थ्यकर्मी और कर्मचारी शामिल किये जायेंगे हैं। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके कोविशील्ड (covishield)और भारत बायोटेक के स्वदेश में विकसित टीके कोवैक्सीन (covaxin) को देश में सीमित आपात इस्तेमाल के लिये भारत के औषधि नियामक की ओर से पिछले दिनों मंजूरी दी गई थी।