10 लीटर अवैध शराब के साथ महिला गिरफ्तार
घोसी (मऊ)। घोसी कोतवाली उपनिरीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने मुखबिर की सूचना पर एक महिला को 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओ में चालान न्यायालय कर दिया।बतादे की घोसी कोतवाली उपनिरीक्षक दिनेश त्रिपाठी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के हरिगाँव स्थित रामू ढाबा के निकट एक महिला अवैध शराब की बिक्री कर रही है।
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक दिनेश त्रिपाठी अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच उक्त महिला को धर दबोचा।पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम हरिगाँव निवासी अनिता बताया।तथा उसके पास से पुलिस ने 10 लीटर अवैध शराब बरामद की। घोसी कोतवाली पुलिस ने उपनिरीक्षक दिनेश त्रिपाठी की तहरीर पर महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।