राष्ट्रीय विरोध दिवस के तत्वावधान में तीन कृषि कानून खिलाफ विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन

चाम्पा (छत्तीसगढ़) : केन्द्रीय एटक के निर्णयानुसार 3 फरवरी को सुबह 11. 00 बजे राष्ट्रीय विरोध दिवस के तत्वावधान में जिला एटक जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) के द्वारा मजदूर व कर्मचारी विरोधी 4 श्रम संहिता, किसान विरोधी 3 कृषि कानून व सरकारी उपक्रमों के निजीकरण के खिलाफ ग्राम मड़वा में विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन किया गया।आज के इस कार्यक्रम में शामिल साथियों ने कहा कि इस सरकार द्वारा के खिलाफ हम संघर्षरत रहेंगे और जब तक सरकार अपने मनमानी बंद नहीं करती है हम हमेशा एक साथ संघर्ष करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से सुधीर यादव, रघुनंदन सोनी, राजेश शुक्ला, नसीम बानो, मिर्जा असलम बेग, भुवनेश्वर सिंह कंवर, का. कलीराम साहू, का. श्याम कुमार बरेठ, हितराम साहू, लोचन साहू, लक्ष्मी चंद बंजारे, लक्ष्मण श्रीवास आदि साथियों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button