ज़ूपी ने रिलायन्स जियो के साथ अहम साझेदारी की घोषणा की

नई दिल्लीः भारत की सबसे बड़ी स्किल-बेस्ड कैजु़अल गेमिंग कंपनी ज़ूपी ने जियो प्लेटफाॅम्र्स लिमिटेड के साथ अपनी तरह की पहली सामरिक साझेदारी की घोषणा की है। यह साझेदारी एक ऐसी प्रणाली का निर्माण करेगी जिसके तहत ज़ूपी के प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज़ के प्रभावी विकास और वितरण को सुनिश्चित किया जा सकेगा, जिससे 450 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ होगा। इस साझेदारी के द्वारा जियो के यूज़र ज़ूपी के आनलाईन स्किल बेस्ड गेम्स तथा ज़ूपी द्वारा विकसित अन्य आधुनिक प्रोडक्ट्स को एक्सेस कर सकेंगे

इस नई साझेदारी के तहत कई भाषाओं में अधिक गुणवत्तापूर्ण गेम्स को ज़्यादा से ज़्यादा यूज़र्स तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी ताकि ज़ूपी को भारत के सबसे बड़े गेमिंग प्लेटफाॅर्म के रूप में विकसित करने और इंडिया को भारत के साथ कनेक्ट करने की महत्वाकांक्षा को पूरा किया जा सके। उम्मीद की जा रही है कि भारत में 5 जी कमर्शियल लाॅन्च से पहले 150 मिलियन से अधिक 5 जी हैण्डसैट बेच दिए जाएंगे, ऐसे में ज़ूपी जियो के साथ साझेदारी में ज़्यादा से ज़्यादा यूज़र्स के साथ जुड़ने के लिए प्रयासरत है।

इस राशि का उपयोग नए प्रोडक्ट्स के विकास, डिज़ाइन अनुभवों को बेहतर बनाने, नए भोगौलिक क्षेत्रों में विस्तार, मार्केटिंग और पहुंच बढ़ाने, अनुसंधान एवं इनोवेशन, नए प्रतिभाशाली कर्मचारियों की भर्ती के लिए किया जाएगा ताकि ज़ूपी अपनी महत्वाकांक्षा के अनुसार एक उत्कृष्ट प्लेटफाॅर्म के रूप में मजबूती से स्थापित हो सके। 2022 में ज़ूपी नए तरह के मनोरंजन का विकास जारी रखेगा, जो ज़्यादा से ज़्यादा यूज़र्स को लुभा कर उन्हें सशक्त बनाए और उन्हें मनोरंजन का बेजोड़ अनुभव प्रदान करे।

इस अवसर पर ज़ूपी के संस्थापक एवं सीईओ दिलशेर सिंह ने कहा, ‘‘ज़ूपी हमेशा से व्यवहार विज्ञान, मानव प्रेरणा और संस्कृति को प्राथमिकता देने वाले प्लेटफाॅर्म के रूप में काम करता रहा है, यह भारत की सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग प्रतिभा, रचनात्मकता और स्टोरीटैलिंग क्षमता को एक ही छत के नीचे लेकर आया है।

ज़ूपी ने कई पहलें की हैं और हाल ही में इसे हुरून इंडिया फ्यूचर यूनिकाॅर्न लिस्ट 2021 में सूनीकाॅर्न का दर्जा दिया गया, जहां इसके फाउंडर्स को कैटेगरी में यंगेस्ट लीडर्स का खिताब मिला। इससे पहले भी इन्हें फोब्र्स एशिया 30 अंडर 30 कन्ज़्यूमर टेक कैटेगरी में स्थान मिल चुका है। इस गेमिंग स्टार्ट-अप को मोबाइल डिवाइसेज़ के लिए लोकप्रिय एवं गुणवत्तापूर्ण गेम्स पेश करने के लिए जाना जाता है, जो प्रतिस्पर्धा और मनोरंजन का बेजोड़ अनुभव प्रदान करते हैं। यूज़र्स और भाषा उन्मुख दृष्टिकोण इसके गेम्स को विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के लिए लोकप्रिय बनाते हैं।

Related Articles

Back to top button