सारस्वत बैंक ने 3-इन-1 एकाउंट उपलब्ध कराने के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज के साथ साझेदारी की

नई दिल्ली: सारस्वत बैंक, जो भारत का सबसे बड़ा शहरी को-ऑपरेटिव बैंक है और जो छ: राज्यों – महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, दिल्ली, मध्‍य प्रदेश एवं कर्नाटक में मौजूद है, और एक्सिस सिक्योरिटीज लिमिटेड (एएसएल), जो एक्सिस बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है, ने बैंक के ग्राहकों को 3-इन-1 एकाउंट अर्थात् एक ही खाते में सेविंग्‍स, डीमैट एवं ऑनलाइन ट्रेडिंग उपलब्ध कराने के लिए सहयोग किया है। इस करार के साथ, सारस्वत बैंक के ग्राहक सुविधाजनक ढंग से बैंकिंग एवं ट्रेडिंग ट्रांजेक्‍शंस कर सकते हैं। 3-इन-1 खाते में सेविंग्‍स बैंक एकाउंट, डीमैट एकाउंट और ट्रेडिंग एकाउंट सरल रूप में एकीकृत हैं।

इस सुविधा से ग्राहकों के लिए फंड्स को तुरंत ट्रांसफर करना अधिक आसान हो जायेगा और इसके लिए पेपरवर्क भी ज्‍यादा नहीं करना होगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह इक्विटीज, डेरिवेटिव्‍स, करेंसी, कमोडिटीज, एमएफ, आईपीओ आदि जैसे विभिन्‍न निवेश इंस्‍ट्रुमेंट्स में निवेश करने के लिए व्‍यापक मंच प्रदान करेगा।

करार के बारे में टिप्‍पणी करते हुए, सारस्‍वत बैंक के चेयरमैन, श्री गौतम ठाकुर ने कहा, ”क्रिएटिव बैंकिंग एवं वित्‍तीय उत्‍पादों की रेंज के साथ ग्राहकों की आवश्‍यकताएं पूरी करने वाले एक आधुनिक बैंक के रूप में आगे बढ़ने के लिए, हमने एक्सिस सिक्योरिटीज के साथ सहयोग करने का निर्णय लिया है ताकि बैंकिंग एवं निवेश का शानदार समन्‍वय प्रदान कर सकें। हमारा यह सहयोग विविधतापूर्ण ग्राहक आधार को एकीकृत वित्‍तीय समाधान प्रदान करने की सारस्वत बैंक की क्षमता को बढ़ायेगा।”

साझेदारी के बारे में प्रतिक्रिया जताते हुए, एक्सिस सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, श्री बी. गोपकुमार ने कहा, ”हमें सम्‍मानित सारस्‍वत बैंक के साथ सहयोग करने और उनके ग्राहकों को हमारे निवेश समाधान उपलब्‍ध कराने की प्रसन्‍नता है जो विशेष तौर पर देश के पश्चिमी क्षेत्र में मजबूती से मौजूद हैं। शानदार बैंकिंग सेवाओं के अलावा, सारस्‍वत बैंक के ग्राहकों के लिए अब तकनीक आधारित निवेश उत्‍पादों की डाइनैमिक रेंज उपलब्‍ध होगी, ताकि वो निर्बाध रूप से अपने वित्‍तीय लक्ष्‍यों को हासिल कर सकें। यह करार निवेश को सभी के लिए सरल एवं सुलभ बनाने के हमारे प्रयास की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है।”

Related Articles

Back to top button