सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आमजन को किया जाएगा जागरूक: हेमचंद्र गौतम
एटा/ संवाददाता। सड़क सुरक्षा माह अभियान का शुभारंभ सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय प्रांगण में किया गया यह अभियान लगातार 17 फरवरी तक जारी रहेगा। जिसके तहत नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने के साथ ही उनको जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह का सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन हेमचंद्र गौतम ने बुके भेंट कर स्वागत किया।
जनसमूह को संबोधित करते हुए माननीय विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर पैदल या वाहन चलाते समय विशेष सावधानियां बरतें जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। तो वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने कहा कि हमें अपने जीवन में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी अबुल कलाम ने कहा कि आज से हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने आस-पास रहने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करें साथ ही हेलमेट एवं सीट बेल्ट के फायदों की जानकारी दें जिससे लोग इसका अपने दैनिक जीवन में सुचारू रूप से पालन करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हेमचंद्र गौतम ने आमजन से अपील की सरकार द्वारा चलाए जाने वाले सड़क सुरक्षा माह का आयोजन पूर्णरुप से जनमानस को सड़क सुरक्षा सम्बंधी नियमों के प्रति जागरूक करना है। जिसके लिए हम नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटकों एवं प्रचार-प्रसार वाहनों के माध्यम से लगातार लोगों को जागरूक करेंगे जिससे आने वाले समय में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इस दौरान मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी एवं एसडीएम सदर अबुल कलाम ने अपने-अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदकों की पंक्ति में लगकर अपने लाईसेंस की बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूर्ण की।