समाजसेवियों द्वारा तैयार किए गए 24 बेड के अस्थाई कोविड केयर सेंटर में मंगलवार को सुखमणि साहिब का पाठ करवाया गया
पंचकूला (सचिन) कालका कॉलेज में पिंजौर कालका के समाजसेवियों द्वारा तैयार किए गए 24 बेड के अस्थाई कोविड केयर सेंटर में मंगलवार को सुखमणि साहिब का पाठ करवाया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से समाज सेविका पवन कुमारी शर्मा, समाजसेवी हर्ष कुमार, अजय सिंगला, हरभजन सिंह सैनी, सुरिंदर कुमार चौहान, शरणजीत ग्रोवर, कुलविंदर शंटी, माया देवी, आरके वैद, मुकेश सोढ़ी, सुरेंद्र कुमार चौहान सहित समाजसेवियों की टीम उपस्थित रही।
जानकारी देते हुए शरणजीत ग्रोवर ने बताया कि यह कोविड केयर सेंटर पिंजौर कालका के समाजसेवी व स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज सुखमणि साहिब का पाठ करते हुए गुरुओं से अरदास की गई कि जल्द से जल्द विश्व से इस कोरोना महामारी के संकट का अंत हो जाये।
वहीं इस मौके पर पवन कुमारी शर्मा ने कहा कि कोरोना कि दूसरी लहर के समय भी समी समाजसेवियों की टीम ने मिलकर विधायक प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में प्रशासन की मदद हेतु यहां पर कोविड केयर सेंटर शुरू किया था और अब भी तीसरी लहर और बढ़ते मरीजों को देखते हुए दोबारा यह अस्थाई केयर सेंटर स्थापित किया गया है जिसमें सभी स्वास्थ्य सेवाएं प्रशासन द्वारा दी जाएंगी और प्रशासन जो भी जिम्मेदारियां हमें सौंपेगा उन्हें हम पूरा करेंगे ।
उन्होंने बताया कि यहां पर मरीजों के लिए सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी और मरीजों को फ्री दवाइयां, फ्री ऑक्सीजन व खाने पीने की उचित व्यवस्था सब उपलब्ध करवाया जाएगा और मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ 24 घंटे मरीजों की देखरेख के लिए उपस्थित रहेंगे। वहीं मंगलवार को कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण करने के लिए कालका एसडीएम रुचि बेदी भी मौके पर पहुंची और उन्होंने केयर सेंटर का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस सेन्टर की साफ सफाई की व्यवस्था नगर परिषद की ओर से की जाएगी और सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि उनकी टीम द्वारा समय-समय पर सेंटर को सैनिटाइज किया जाएगा।