श्री विकास कुमार दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक का पद कल से संभालेंगे

नई दिल्ली। श्री विकास कुमार अर्थात् 01 अप्रैल, 2022 (शुक्रवार) से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) का उत्तरदायित्व संभालेंगे। श्री कुमार 01 जनवरी, 2012 से डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत डॉ. मंगू सिंह से अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। डॉ. मंगू सिंह का उत्कृष्ट कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है।
 
डीएमआरसी में निदेशक (परिचालन) के पद पर कार्यरत श्री कुमार को रेल आधारित शहरी परिवहन परियोजनाओं का तीन दशकों से भी अधिक का अनुभव प्राप्त है। भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) के 1988 बैच के अधिकारी श्री कुमार ने सितंबर, 2004 में डीएमआरसी ज्वाइन करने से पूर्व भारतीय रेल में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। तब से लेकर 17 वर्षों से अधिक समय से वे डीएमआरसी में महत्वपूर्ण प्रबंधन पदों पर रहे हैं। 
 
डीएमआरसी में श्री कुमार ने वर्ष 2007 से अपनी नेतृत्व क्षमता से परिचालन विंग में शीर्ष पदों जैसे महाप्रबंधक (परिचालन), कार्यकारी निदेशक (परिचालन) और निदेशक (परिचालन) के रूप में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। इन्होंने दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो कॉरिडोरों पर 300 कि.मी. से भी अधिक मेट्रो सेवाओं की सुगम शुरुआत में मुख्य भूमिका अदा की है।
 
श्री कुमार डीएमआरसी के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ‘दिल्ली मेट्रो लास्ट माइल सर्विसेस लिमिटेड’ की स्थापना में भी सहायक रहे हैं, जिसका कार्य मेट्रो स्टेशनों तक आने-जाने के लिए लास्ट माइल सर्विसेस की व्यवस्था करना है। इन्होंने ढाका मेट्रो परियोजना के परिचालन और अनुरक्षण नियमों के विशेषज्ञ के रूप में अपनी परामर्शी सेवाएं भी दी हैं। इसके अलावा, ये भारत में जयपुर, कोच्चि, नोएडा – ग्रेटर नोएडा, मुंबई इत्यादि जैसी विभिन्न मेट्रो परियोजनाओं के लिए दी जाने वाली परामर्शी सेवाओं में भी शामिल रहे हैं।
 
इन्होंने रेल आधारित शहरी परिवहन प्रणालियों में अपनाई जाने वाली नवीनतम प्रौद्योगिकी तथा प्रबंधन नीतियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए विश्व के अनेक देशों का दौरा किया। श्री कुमार मेट्रो के कॉमेट ग्रुप के लिए समन्वय एजेंसी के रूप में नियत ट्रांसपोर्ट स्ट्रेटजी सेंटर (TSC) के इंपीरियल कॉलेज, लंदन के साथ डील करते समय डीएमआरसी के सीनियर बैंचमार्किंग रिप्रेजेन्टेटिव रहे हैं। डीएमआरसी कॉमेट ग्रुप की सदस्य कंपनी है, जो पूरे विश्व में वृहद और मध्यम आकार की मेट्रो का बैंचमार्किंग ग्रुप है। 
 
श्री कुमार भारतीय रेल और डीएमआरसी से विभिन्न पुरस्कार जैसे महाप्रबंधक पुरस्कार, परिचालन शील्ड (भारतीय रेल में) और प्रबंध निदेशक पुरस्कार (डीएमआरसी में) से भी सम्मानित किए गए हैं।
 
रुड़की विश्वविद्यालय (अब आईआईटी रुड़की) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से स्नातक रहे श्री कुमार ने आईआईटी, दिल्ली से ऑप्टो-इलेक्ट्रॉनिक्स तथा ऑप्टिकल कम्युनिकेशंस में मास्टर डिग्री ली है। शैक्षणिक रूप से उत्कृष्टता प्राप्त करने के अलावा श्री कुमार अपने विद्यार्थी काल में तैराकी और बैडमिंटन में भी भाग लेते रहे थे। ये डॉ. ई. श्रीधरन और डॉ. मंगू सिंह के बाद डीएमआरसी के तीसरे प्रबंध निदेशक होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button