श्रद्धा की चैट हुई लीक, लिखा- तुम मुझे ग्रेट फील कराते हो थैंक्यू
मुंबई। जानी—मानी फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर बी-टाउन की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। श्रद्धा की एक झलक पाने के लिए उनके फैन्स और पपराजी बेकरार रहते हैं। श्रद्ध कभी भी बाहर निकलता हैं कैमरों से घिर जाती हैं। श्रद्धा की व्यक्तिगत चैट लीक हो जाने के कारण चर्चा में हैं।
श्रद्धा अपने फिल्म की शूट कर रही थीं। फिल्म के सेट पर भी पपराजी ने उन्हें स्पॉट किया। ब्लू ड्रेस में श्रद्धा काफी प्यारी लग रहीं थीं। लेकिन श्रद्धा का ध्यान कहीं और था। वो पूरे टाइम अपने फोन में लगीं हुईं थीं। उनकी टाइपिंग स्पीड से लग रहा था कि किसी के साथ चैट करने में व्यस्त हैं। तभी फोटोग्राफर्स ने उन्हें घेर लिया और तस्वीरें क्लिक करने लगे। इस दौरान पपराजी की नजर श्रद्धा की चैट को कैप्चर कर लिया।