श्याम एग्रो बायोटेक प्राइवेट लिमटेड  को एमएसएमई मंत्री ने प्रदान किया एसएमई 100 अवार्ड

रांनीगंज. रानीगंज मंगलपुर के सुप्रसिद्ध  श्याम एग्रो बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक युवा उद्योगपति रोहित खेतान एवं अजय अग्रवाल श्याम एग्रो को उनके बेहतर उपलब्धियों को लेकर एसएमई 100 अवार्ड प्रदान की गयी. श्री खैतान एवं अग्रवाल को यह अवार्ड बुधवार की सन्ध्या दिल्ली के ताज पैलेस में एम एस एम ई राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह  ने प्रदान किये. जबकि इस अवसर पर एमएसएमई केबिनेट मंत्री नारायन तातू राणे एवं एमएसएमई बिभाग के सचिव बी बी स्वाइन प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

ज्ञात हो कि इस अवार्ड के लिए पूरे भारत वर्ष से 42 हजार कंपनियां नामांकित हुई थी,जिनमें 100 कंपनियां चुनी गयी. इस चयन में कंपनी की प्रोडक्ट के गुणवत्ता,साफ सफाई,श्रमिको के साथ प्रबन्धन के सबन्ध,एवं उनके सामाजिक दायित्व आदि मापदंड शामिल थे.

रोहित खैतान एवं अजय अग्रवाल के इस उपलब्धि के लिए एक और जहां उन्हें लगातार उद्योपतियों एवं व्यवसाई वर्ग से बधाईयाँ दी जा रही है,वहीं रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स जिनके रोहित खैतान कार्यकारी अध्यक्ष भी है,इस संस्था के अध्यक्ष अरुण भर्तिया ने कहा कि यह गौरव का विषय है की रानीगंज कोयला अंचल -शिल्पांचल क्षेत्र के उद्योगपति एवं हमारे रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष को यह गौरवशाली पुरस्कार प्राप्त हुआ है. इसके पहले भी श्री श्याम एग्रो बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड अपने गुणवत्ता के लिए राष्ट्रीय स्तर के अनेकों पुरस्कार प्राप्त कर चुका है.

Related Articles

Back to top button